इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन को टीम इंडिया की हार का मजाक उड़ाना पड़ा भारी

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन को टीम इंडिया की हार का मजाक उड़ाना पड़ा भारी Former England captain Vaughan had to make fun of Team India's defeat.

Advertisement
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन को टीम इंडिया की हार का मजाक उड़ाना पड़ा भारी

Aprajita Anand

  • August 12, 2024 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: भारतीय टीम हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हार गई। तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद टीम इंडिया की काफी आलोचना हुई. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी टीम इंडिया की हार का मजाक उड़ा रहे थे, लेकिन वॉन को मजाक उड़ाना भारी पड़ गया. पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने पूर्व इंग्लिश कप्तान को बेहद करारा जवाब दिया.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल ने किया सवाल

माइकल वॉन और वसीम जाफर के बीच सोशल मीडिया पर हमेशा छोटी-मोटी लड़ाइयां देखने को मिलती रहती हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ. दरअसल, वसीम ने सोशल मीडिया पर सवाल-जवाब का एक सेशन आयोजित किया था, जिसके तहत वॉन ने उनसे सवाल पूछे और फिर यह उन्हीं पर भारी पड़ गया. वॉन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वसीम जाफर से टीम इंडिया की हार के बारे में सवाल करते हुए लिखा, “वसीम… श्रीलंका में हालिया वनडे सीरीज़ का नतीजा क्या रहा? मैं बाहर था और चूक गया… मुझे उम्मीद है कि सब कुछ ठीक है.”

वसीम जाफर ने दिया करारा जवाब

वॉन को जवाब देते हुए वसीम जाफर ने लिखा, “माइकल, मुझे इसे एशेज के संदर्भ में रखने दीजिए. भारत ने उस सीरीज में उतने ही मैच जीते, जितने पिछले 12 सालों में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में जीते हैं.” वसीम जाफर का ये जवाब वाकई मुंह बंद कर देने वाला था.

27 साल बाद हारी टीम इंडिया

टीम इंडिया 27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारी थी. 2024 से पहले टीम इंडिया को आखिरी बार 1997 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. श्रीलंका ने 27 साल पहले अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में भारत को वनडे सीरीज में हराया था. तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. सीरीज का पहला मैच टाई हो गया था. फिर टीम इंडिया सीरीज के अगले दोनों मैच हार गई.

Also read…..

Arshad Nadeem: ओलंपिक जैवलिन थ्रो के स्वर्ण पदक विजेता को कैश के बाद मिलेगी ‘भैंस’!

 

Advertisement