दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि मोर्गन अपने समय से आगे की सोच रखते थे। मॉर्गन को पहले से ही आईपीएल (IPL) के महत्व के बारे में पता चल गया था।
इंग्लैंड क्रिकेट के खिलाड़ी इयोन मोर्गन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। दरअसल मोर्गन इंग्लैंड के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक माने जाते है। इन्ही की कप्तानी में इंग्लैंड ने साल 2019 में पहली बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इयोन मोर्गन पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होनें मोर्गन की तारीफ की और कहा कि मोर्गन अपने समय से आगे की सोच रखते थे। उनकों पहले ही आईपीएल के महत्व के बारे में पता चल गया था।
बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान इयोन मोर्गन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होनें कहा कि इयोन मोर्गन का आखिरी कुछ मैच भले ही अच्छा न गया हो, लेकिन वो इंग्लैंड क्रिकेट के महानतम कप्तानों में से एक जाने जाएंगे। नासिर आगे कहते हैं कि ये खिलाड़ी न केवल इंग्लैंड को वनडे क्रिकेट का विश्व चैंपियन बनाया बल्कि इसके अलावा उन्होनें लिमिटेड ओवर खेलने वाले खिलाड़ीयों की सोच भी बदली।
नासिर हुसैन ने मोर्गन की तारीफ करते हुए कहा कि ये खिलाड़ी अपने समय आगे की सोच रखता था। उन्होनें कहा कि मोर्गन ने केविन पीटरसन के साथ मिलकर इंग्लैंड क्रिकेट के लिए आईपीएल (IPL) के खेलने के फायदें को समझाया। मोर्गन ने कहा था कि आईपीएल से जोस बटलर, जॉनी बेयस्टो, जेसन रॉय और लियाम लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ी और बेहतर बनने में मदद मिलेगी। इसके अलावा भी मोर्गन ने बाकि इंग्लिश खिलाड़ियों को भी आईपीएल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…