मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिलने पर पूर्व क्रिकेटर हुए हैरान, बैकअप प्लान का भी नहीं हैं हिस्सा

  नई दिल्ली। एशिया कप 2022 का संयुक्त अरब अमीरात में 27 अगस्त से आगाज होने जा रहा है. इस हफ्ते की शुरुआत में टीम इंडिया का एशिया कप के लिए ऐलान हो गया. तेज रफ्तार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को एशिया कप के लिए टीम में नहीं चुना गया है. जसप्रीत बुमराह और […]

Advertisement
मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिलने पर पूर्व क्रिकेटर हुए हैरान, बैकअप प्लान का भी नहीं हैं हिस्सा

Mohmmed Suhail Mewati

  • August 11, 2022 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 का संयुक्त अरब अमीरात में 27 अगस्त से आगाज होने जा रहा है. इस हफ्ते की शुरुआत में टीम इंडिया का एशिया कप के लिए ऐलान हो गया. तेज रफ्तार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को एशिया कप के लिए टीम में नहीं चुना गया है. जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की गैरमौजूदगी के बावजूद शमी को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने से कई लोग बेहद हैरान हो गए हैं.

बता दें कि बीसीसीआई ने भारत के अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हरफनमौला हार्दिक पांड्या पर भरोसा किया है. यह टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वल्र्ड कप के लिए जाने वाली भारतीय टीम के लिए शुरूआती टीम का खाका है. इससे साफ हो चुका है कि अब मोहम्मद शमी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे हैं.

क्या बोले पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत

भारत के पूर्व क्रिकेटर और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष कृष्णमाचारी श्रीकांत ने फॉलो द ब्लूज शो में कहा कि, “अगर मैं चयन समिति का अध्यक्ष होता, तो मेरी टीम में शमी सचमुच शामिल होते. मुझे लगता है कि मैं शमी को नजरअंदाज नहीं कर पाता.

2021 टी20 विश्व कप में दिया था मौका

वहीं, शमी ने भारत के लिए टी20 तब से नहीं खेला है जब से पिछले साल यूएई में टी20 विश्व कप के सुपर 10 चरण से बाहर हो गए थे. उसके बाद, भारत ने बुमराह, भुवनेश्वर, हर्षल, आवेश, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और शार्दुल ठाकुर को टी20 (पंड्या सहित) में तेज गेंदबाजी के रूप में मौका दिया है.

इंटरनेशनल टी20 में अच्छा नहीं है शमी का रिकॉर्ड

गौरतलब है कि तेज गेंदाबाज शमी ने टी20 का रिकॉर्ड उनके टेस्ट और वनडे जितना प्रभावशाली नहीं रहा है. 17 टी20 में, शमी ने 31.55 की औसत और 9.54 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए हैं, जो उनके आईपीएल करियर के औसत और 29.19 और 8.52 की इकॉनमी रेट से ज्यादा है.

अगर गेंदबाज शमी के आईपीएल विकेट 2018 सीजन तक प्रभावशाली नहीं रहे हैं. हालांकि, आईपीएल 2019, 2020 और 2021 में क्रमश: 8.68, 8.57 और 7.50 की इकॉनमी रेट के साथ 19, 20 और 19 विकेट लेने के बाद, शमी टी20 विश्व कप के लिए गए थे, जहां पांच मैचों में 23.33 की औसत और इकोनॉमी रेट 8.84 से छह विकेट लिए.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement