नई दिल्ली. बॉल टेंपरिंग मामले ने पूरे क्रिकेट जगत को हिला दिया है लेकिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज और अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग को इससे क्या फर्क पड़ता है. उन्होंने ट्वीट कर उस कैमरामैन का नाम और तस्वीर सार्वजनिक की है, जिसने कैमरून बेनक्रॉफ्ट को मैच के दौरान अपने पैंट के अंदर कोई पीले रंग की वस्तु डालते हुए कैप्चर किया था. सहवाग ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट करते हुए कैमरामैन की तारीफ में डॉन फिल्म का डायलॉग कहा. सहवाग ने कहा, ‘गौर से देखिए इस शख्स को. ऑस्कर- द कैमरामैन, इनके कैमरे से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.
इस मामले में आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध लगाया है. वहीं दोषी सलामी बल्लेबाज कैमरुन बैनक्रॉफ्ट पर 75 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा है. स्मिथ पर आईसीसी के आर्टिकल 2.2.1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और उन्हें दो सस्पेंशन प्वाइंट मिला है. वहीं दूसरी तरफ कैमरुन बैनक्रॉफ्ट को आईसीसी के आर्टिकल 2.2.9 के उल्लंघन का करार दिया गया है और उन्हें तीन डिमेरिट प्वाइंट मिले हैं.
आपको बता दें कि न्यूलैंड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून बेनक्रॉफ्ट पर बॉल टेंपरिंग के गंभीर आरोप लगे थे. कैमरून को बड़े टीवी स्क्रीन पर अपने ट्राउजर में एक पीली नुकीली चीज डालते हुए देखा गया. अंपायर निगेल लॉन्ग और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने तुरंत मामले की गंभीरता को देखते हुए उनसे बात की. बेनक्रॉफ्ट ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि ये उनके चश्मे का टूटा हुआ टुकड़ा है. हालांकि बाद में कैमरुन और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने प्रेस कांफ्रेस कर बॉल टेंपरिंग की घटना को कबूला था.
बॉल टेंपरिंग मामले में स्टीवन स्मिथ की सजा तो केवल शुरुआत है, लग सकता है लाइफटाइम बैन
बॉल टेम्परिंग मामले में स्टीव स्मिथ पर एक मैच का बैन, कैमरुन बैनक्रॉफ्ट पर 75 फीसदी का जुर्माना
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी…
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…