नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर केदार जाधव अब राजनीति में कदम रख चुके हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ले ली है। केदार जाधव मंगलवार को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा में शामिल हुए। इस मौके पर महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
पार्टी जॉइन करने के बाद केदार जाधव ने कहा कि वे लंबे समय से भाजपा की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से प्रभावित रहे हैं। उन्होंने कहा, “2014 से जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है, तब से मुझे इस पार्टी की विचारधारा से जुड़ाव महसूस हुआ। पीएम मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जो कार्य किए हैं, वे बेहद प्रेरणादायक हैं। मेरा लक्ष्य उनके पदचिह्नों पर चलकर देश और समाज की सेवा करना है।”
जाधव ने आगे कहा कि वे भाजपा द्वारा दी जाने वाली हर जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने राजनीति को एक नया मंच बताया जहां से वह जनता की सेवा करना चाहते हैं। भाजपा ने भी केदार जाधव का पार्टी में स्वागत किया और उन्हें एक जिम्मेदार सदस्य बताया। पार्टी की ओर से कहा गया कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो राष्ट्रवाद, हिंदुत्व और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना को लेकर आगे बढ़ती है। यही वजह है कि जाधव जैसे लोकप्रिय चेहरे अब भाजपा से जुड़ रहे हैं।
इस मौके पर सिर्फ केदार जाधव ही नहीं, बल्कि सांगली, सतारा और हिंगोली जिलों के कई अन्य दलों से जुड़े नेता और कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता जैसे रवि दादा चव्हाण, सांसद अशोक चव्हाण, मंत्री अतुल सवे और अतुल भोसले भी मौजूद रहे। केदार जाधव के राजनीति में आने से महाराष्ट्र की सियासत में नए समीकरण बन सकते हैं।
Read Also: लखनऊ ने कोलकाता के किले में मचाई सनसनी! पूरन का धमाका, मार्श की फिफ्टी बेकार, 4 रन से करारी हार