नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री ने अपने करियर में कई ऐतिहासिक कारनामे चुके है। बता दें वे टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और कोच रहे है। हालांकि रवि शास्त्री अब क्रिकेट से दूरी बनाकर टीवी प्रजेंटर और कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं क्रिकेट मैदान पर शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा और आज यह उनकी कमाई का एक बड़ा सोर्स बन चुका है। बता दें उनकी कुल नेटवर्थ करीब 11 मिलियन डॉलर (85 करोड़ रुपये) है।

12 करोड़ रुपये का आलीशान घर

मुंबई में रहने वाले रवि शास्त्री का आलीशान घर करीब 12 करोड़ रुपये का है। इतना ही नहीं, इसके अलावा शास्त्री के कार कलेक्शन में मर्सिडीज, फोर्ड और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी गाड़ियाँ शामिल हैं, जो उनके लाइफस्टाइल का एक अहम हिस्सा हैं। वहीं कमेंट्री के साथ-साथ, शास्त्री कई बड़ी कंपनियों के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी काम कर रहे हैं। इसमें फैन कोड, ब्रिटेनिया और क्रेड जैसी प्रमुख कंपनियों के नाम शामिल है, जिसके लिए वे विज्ञापन करते है. बता दें यह उनकी कमाई के मुख्य स्रोतों में से एक हैं।

Ravi ShastriRavi Shastri

भारतीय टीम के रहे कोच

रवि शास्त्री की कोचिंग में खासकर टेस्ट क्रिकेट के दौरान टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं उनकी गाइडेंस में भारतीय टीम ने कई अहम मुकाबले जीते है। हालांकि 2021 में यूएई में हुए टी20 विश्व कप के बाद उनका कोचिंग कार्यकाल समाप्त हो गया और उनकी जगह राहुल द्रविड़ ने कमान संभाली। द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने 2024 में टी20 विश्व कप अपने नाम किया।

6 गेंदों पर लगाए 6 छक्के

अपने क्रिकेट करियर के दौरान भी रवि शास्त्री ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। 1985 में बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में उन्होंने एक ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का कारनामा किया, जो इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे। इसके साथ ही उन्होंने इस मुकाबले में महज 80 गेंदों में शतक लगाया और अगले 100 रन केवल 43 गेंदों में बनाकर एक नया इतिहास रच दिया।

यह भी पढ़ें: इस गेंदबाज के नाम सबसे अधिक मेडन ओवर, अभी तक नहीं टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड