Anshuman Gaikwad Passes Away: पूर् क्रिकेटर और भारतीय टीम के कोच रह चुके अंशुमान गायकवाड़ का निधन हो गया है। उन्हें ब्लड कैंसर था। अंशुमान के इलाज के लिए कपिल देव न अपनी पेंशन डोनेट करने का फैसला किया था। इसके बाद मोहिंदर अमरनाथ, संदीप पाटिल, मदन लाल और कीर्ति आजाद जैसे क्रिकेटर भी मदद के लिए आए थे।
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड यानी BCCI ने उनके इलाज के लिए 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम ने ट्वीट कर कहा कि अंशुमन गायकवाड़ जी को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी और उत्कृष्ट कोच थे। उनके निधन से दुख हुआ। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं।
बता दें कि अंशुमान गायकवाड़ ने अपना पहला मैच 27 दिसंबर 1974 को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेला था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच भी साल 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में खेला। अंशुमान ने 40 टेस्ट मैचों में 30.07 की औसत से 1985 रन बनाए। इसमें 2 शतक और 10 अर्धशतक शामिल है। उनका बेस्ट स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ 201 रन रहा। भारत के लिए 15 वनडे मैचों में उन्होंने 20.69 की औसत से 269 रन बनाए हैं।
क्रिकेट से रिटायर होने के बाद वो टीम इंडिया के कोच बने। 1998 से 2000 तक वो टीम इंडिया के हेड कोच बने रहे। अंशुमान के कार्यकाल के दौरान ही अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली टेस्ट की एक पारी के सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे।
पाकिस्तानी तैराक जहांआरा नबी ने पेरिस ओलंपिक में पहना छोटे कपड़े तो हुआ विवाद
सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…
अमित शाह ने संसद में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का…
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की…
ओपनएआई ने लंबे इंतजार के बाद अपने चैटजीपीटी सर्च इंजन को पब्लिक में से लॉन्च…
लेकिन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयरों में तेजी यहीं नहीं रुकी, इसके बाद भी शेयरों में…