Inkhabar logo
Google News
Team India: भड़के पूर्व क्रिकेट दिग्गज इयान चैपल, भारतीय प्लेइंग-11 में बदलाव की उठाई मांग

Team India: भड़के पूर्व क्रिकेट दिग्गज इयान चैपल, भारतीय प्लेइंग-11 में बदलाव की उठाई मांग

नई दिल्ली। ऑस्ट्रिेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर एवं प्रसिद्ध कमेंटेटर इयान चैपल भारतीय चयनकर्ताओं को गलत बताया है और प्लेइंग-11 में बदलाव की मांग की है।

शानदार फॉर्म में है भारतीय क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है। इस मैच को जीत कर टीम इंडिया सेमीफाइऩल में पहुंच जाएगी। इस महत्वपूर्ण मैच से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इयान चैपल ने बड़ा बयान दिया है। वर्ल्ड कप में तीन मैच जीत कर भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है।

प्लेइंग-11 पर चैपल ने उठाए गंभीर सवाल

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान चैपल (Ian chappell) का मानना है कि घरेलू टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर प्लेयर्स को इस टूर्नामेंट में मौका नहीं देना चाहिए था। चैपल ने एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए बताया कि, ‘टिम डेविड ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्या किया है? चयनकर्ता अक्सर घरेलू फॉर्म के हिलाब से खिलाड़ियों का चुनाव करते हैं। भारतीय टीम इस बात का सबसे सटीक उदाहरण है, टीम इंडिया ऋषभ पंत की स्थान पर कार्तिक को खेला रहा है। मेरा हिसाब से पंत को हर मैच में खेलना चाहिए।’

अगले मैच में अफगानिस्तान से भिड़ेगा भारत

ऑस्ट्रलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 राउंड में भारतीय टीम अपने 4 मैच खेल चुकी है। टीम इंडिया को इनमे से तीन मुकाबले में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। अब भारत को सुपर-12 राउंड में अपना आखिरी मुकाबला जिम्बॉब्वे के खिलाफ खेलना है। अगर भारत जिम्बॉब्वे को इस मुकाबले में हरा देता है तो वो सेमीफाइनल में क्वालाफाई करने वाली टीम बन जाएगी। लेकिन अगर यहां बड़ा उलटफेर होता है तो बनने वाले समीकरण भारत के लिए मुश्किल खड़ा कर सकते हैं।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा मुकाबला

बता दें कि भारत बनाम जिम्बाब्वे मुकाबला एमसीजी यानी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 6 नवंबर यानी कल खेला जाएगा। मैच शुरू दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा और टॉस के लिए सिक्का ठीक आधा घंटे पहले यानी 1.00 बजे उछाला जाएगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्टपोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में होगा। इसके अलावा आप लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा डिजनी+हॉट स्टार पर उठा सकते हैं।

Tags

as taught by ian chappellchappelchappellchappelliCricketgreg chappellian botham chappellIan Chappellian chappell ashesian chappell battingian chappell commentaryian chappell cricinfoian chappell documentaryian chappell interviewian chappell on brian laraian chappell on englandian chappell on imran khanian chappell on sehwagian chappell vs ian bothamian chappell vvs laxmanian chappell xiian chappells my xiicc and india cricket teamIndiaIndia Vs BangladeshIndian Cricket Teamindian cricket team danceindian cricket team entry in dubai stadiumindian cricket team funny danceindian cricket team travelindian cricket team wining celebrationkala chashma dance by indian cricket teammy xi ian chappellpak media on indiapak media on india cricket livepak media on indian cricket news liveshoaib akhtar on indian cricketteam india
विज्ञापन