Advertisement

WPL : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल, मुंबई ने बनाए 207 रन

नई दिल्ली : विमेंस प्रीमीयर लीग 4 मार्च से शुरू हो गया है. भारत की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने WPL 2023 के तीन टीमों ने विदेशी कप्तानों पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए. मीडिया से बात करते हुए पूर्व कप्तान ने कहा कि मुझे पसंद नहीं आया […]

Advertisement
WPL : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल, मुंबई ने बनाए 207 रन
  • March 4, 2023 10:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : विमेंस प्रीमीयर लीग 4 मार्च से शुरू हो गया है. भारत की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने WPL 2023 के तीन टीमों ने विदेशी कप्तानों पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए. मीडिया से बात करते हुए पूर्व कप्तान ने कहा कि मुझे पसंद नहीं आया कि अधिकांश टीमों ने विदेशी खिलाड़ियों को कप्तानी सौंपी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व चैंपियन है और उनके खिलाड़यों के पास ज्यादा अनुभव है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग के रहते जेमिमा रोड्रिग्स को कप्तान नहीं बनाया जा सकता.

इस लीग से भारतीय अंडर-19 के खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा. खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा. इसी के साथ उनको दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा. इस लीग के बाद भारतीय महिला क्रिकेट में बहुत बदलाव देखने को मिलेगा.

गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला

विमेंस प्रीमियर लीग का पहला मैच मुंबई और गुजरात के बीच खेला जा रहा है. गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन उसका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ. मुंबई इंडियस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 20 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए.

वेस्टइंडीज की खिलाड़ी ने 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 31 गेंदों पर शानदार 47 रन बनाए. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 216.67 के स्ट्राइक रेट से 30 गेंदों पर 65 रन की शानदार पारी खेली. न्यूजीलैंड की एमेलिया केर ने 24 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए. ऑल राउंडर पूजा वस्त्राकर ने तेज खेलते हुए 8 गेंदों पर 15 रन बनाए.

स्नेह राणा ने झटके 2 विकेट

ऑस्ट्रेलिया टीम की तेज गेंदबाज एशेल गार्डनर की जमकर धुनाई हुई. गार्डनर ने 4 ओवर में 38 रन खर्च किए. वहीं भारतीय स्पिनर स्नेह राणा ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. तनुजा कंवर और वेयरहैम ने 1-1 विकेट लिए.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement