मेलबर्न: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉर्न अपने से 16 साल छोटी ऑस्ट्रेलियाई मॉडल को डेट कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार वॉर्न मार्च महीने से एमिली सीयर्स को डेट कर रहे हैं और इनके बीच जून महीने में नजदीकियां ज्यादा बढ़ गई हैं. मार्च महीने में 48 वर्षीय वॉर्न को वेस्ट हॉलीवुड में 32 वर्षीया एमिली के साथ डिनर करते हुए देखा गया था. यह पहला मौका नहीं है जब वॉर्न का किसी मॉडल के साथ नाम जुड़ा है. वॉर्न इससे पहले अभिनेत्री लिज हर्ले, मॉडल से डीजे बनी एमिली स्कॉट और सिमोना कैलेहन को डेट कर चुके हैं. सिमोना से वॉर्न ने शादी की थी और इनके तीन बच्चें भी हैं. उनके प्लेबॉय अंदाज के चलते ही उनकी शादी भी टूट चुकी है.
हालांकि वॉर्न अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी बोलना नहीं चाहते हैं. जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर बात करने से मना कर दिया.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर 23 नवंबर से इंग्लैंड के साथ शुरू होने वाले एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी है. टीम चयन को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज को लेकर इंग्लैंड के खिलाफ भ्रम की स्थिति में है जिसका उदाहरण टीम का चयन है. इंग्लैंड की टीम अब ऑस्ट्रेलिया से नहीं डरती है और वे अब हमारी टीम को हरा देंगे. वार्न ने कहा कि सात साल बाद विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन का टीम में चयन होना चयनकर्ताओं की दिशा में कमी को दर्शाता है.
23 नवंबर से ब्रिस्बेन में शुरू हो रही एशेज सीरीज के लिए टिम पेन के साथ 34 वर्षीय बल्लेबाज शॉन मार्श के टीम में चयन होने के बाद विवाद गहरा गया है. शेन वॉर्न ने आगे कहा कि मौजूदा समय में सबसे बड़ी चीज देखने को मिली है कि इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से नहीं डरती हैं, वह ऑस्ट्रेलिया को हराने का पूरा दमखम रखते हैं. मुझे लगता है कि इंग्लैंड की टीम काफी अच्छी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को देखने पर लगता है जैसे वो भ्रम की स्थिति में हैं. उन्होंने ऐसे विकेटकीपर को चुना जिसने कितने वर्षों तक टेस्ट मैच नहीं खेला. इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले अच्छी स्थिति में है.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…