Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvsSA: भारतीय टीम के चयन को लेकर मनोज प्रभाकर बोले, भुवनेश्वर कुमार और अजिंक्य रहाणे को बाहर रखना शर्मनाक

INDvsSA: भारतीय टीम के चयन को लेकर मनोज प्रभाकर बोले, भुवनेश्वर कुमार और अजिंक्य रहाणे को बाहर रखना शर्मनाक

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर ने साउथ अफ्रीका के साथ जारी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन के चयन को लेकर कड़ी आलोचना की है. प्रभाकर ने कहा है कि सीमित ओवर की फॉर्म को देखकर टेस्ट टीम का चयन करना शर्म की बात है. बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम में उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था और उनकी जगह वनडे की फॉर्म का हवाला देकर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा को जगह दी. वहीं, पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भुवनेश्वर कुमार को सेंचुरियन में खेले दूसरे टेस्ट में अंतिम एकादश में जगह नहीं दी गई और उनकी जगह इशांत शर्मा को टीम में शामिल किया गया था.

Advertisement
भुवनेश्वर कुमार फोटो साभार बीसीसीआई ट्विटर हैंडल
  • January 21, 2018 2:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर ने साउथ अफ्रीका के साथ जारी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन के चयन को लेकर कड़ी आलोचना की है. प्रभाकर ने कहा है कि सीमित ओवर की फॉर्म को देखकर टेस्ट टीम का चयन करना शर्म की बात है. बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम में उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था और उनकी जगह वनडे की फॉर्म का हवाला देकर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा को जगह दी. वहीं, पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भुवनेश्वर कुमार को सेंचुरियन में खेले दूसरे टेस्ट में अंतिम एकादश में जगह नहीं दी गई और उनकी जगह इशांत शर्मा को टीम में शामिल किया गया था.

प्रभाकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह शर्मनाक है, अगर आप टेस्ट टीम का चयन टी-20 अंतरराष्ट्रीय या वनडे टीम की फॉर्म के आधार पर करना शुरू कर दोगे तो यह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि टेस्ट मैचों में नई गेंद से खेलना एक विशेषज्ञ का काम है. सेंचुरियन टेस्ट में किए गए बदलावों पर वीरू से लेकर पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर, विनोद कांबली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों ने टीम चयन पर सवाल खड़े किए थे. भारत और दक्षिण अफ्रीका का अंतिम और तीसरा टेस्ट मैच जोहानेसबर्ग के वांडर्रस के मैदान पर खेला जाएगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीक ने 2-0 की अजय बढ़त बना ली है. पहले ही टेस्ट सीरीज गवां चुकी टीम इंडिया अंतिम टेस्ट को जीतकर वाइट वॉश होने से बचना चाहेगी.

India vs South Africa: टीम इंडिया की हार पर बोले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मार्क बाउचर, विराट कोहली की रणनीति अफ्रीकी पिचों काम नहीं कर सकती

ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप: पाकिस्तान को हरा दूसरी बार भारत ने जीता खिताब, सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता

https://youtu.be/n0da5BfLNpg

https://youtu.be/BaWJO-FEdjA

Tags

Advertisement