Inkhabar logo
Google News
इस वजह से RCB ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन, मेगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर करेगी पैसा खर्च ?

इस वजह से RCB ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन, मेगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर करेगी पैसा खर्च ?

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के लिए केवल दो टीमें हैं जिन्होंने 3 या उससे कम खिलाड़ियों को रिटेन किया है. खासकर अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो उसने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल के रूप में सिर्फ 3 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है. आरसीबी का मैनेजमेंट जरूर बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगा, इसलिए उसने अपने पर्स में 83 करोड़ रुपये बचाए हैं.

भुवनेश्वर कुमार को टारगेट

आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट को देखकर साफ है कि यश दयाल के रूप में प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज मौजूद है. लेकिन टीम को एक अनुभवी तेज गेंदबाज की भी जरूरत होगी, जिसके लिए आरसीबी नीलामी में भुवनेश्वर कुमार को टारगेट कर सकती है. उन्होंने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 11 विकेट लिए थे. पिछले सीजन में उन्हें 4.2 करोड़ रुपये की मोटी सैलरी मिली थी. आरसीबी को अक्सर खराब गेंदबाजी के लिए ट्रोल किया जाता रहा है, ऐसे में भुवनेश्वर के आने से टीम का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा. आईपीएल में भुवी का इकॉनमी रेट सिर्फ 7.56 का है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आगामी सीज़न में शीर्ष क्रम के दो विस्फोटक बल्लेबाजों की भी आवश्यकता होगी। पिछले साल आरसीबी ने आखिरी बार विल जैक्स को 3.2 करोड़ रुपये में साइन किया था। उन्होंने आईपीएल 2024 में 175.6 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाए. उनके अलावा आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए शानदार बल्लेबाजी करने वाले फिल साल्ट भी बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के निशाने पर हो सकते हैं. फिल साल्ट की अहमियत इसी बात से देखी जा सकती है कि उन्होंने 2024 में टी20 क्रिकेट में 1,219 रन बनाए हैं.

केएल राहुल और युजवेंद्र चहल

आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट आने से पहले जब केएल राहुल को लखनऊ सुपर जाइंट्स से रिलीज किए जाने की अटकलें शुरू हुईं तो आरबीसी में उनकी वापसी की अटकलें भी शुरू हो गईं. याद दिला दें कि राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 में आरसीबी के साथ की थी. RCB की ओर से सबसे ज्यादा सफलता युजवेंद्र चहल को मिली है. इस टीम के लिए उन्होंने 113 मैचों में 139 विकेट लिए हैं.

Also read…

मेट्रो में लड़की ने सोते हुए यात्री को कुछ इस तरह जगाया, अब कभी सो नहीं पाएगा

Tags

Bhuvneshwar Kumarinkhabarinkhabar latest newsIPL 2025 Mega AuctionRCBRCB Retention ListRoyal Challengers Bengalurutoday inkhabar hindi newsVirat KohliYuzvendra Chahal
विज्ञापन