September 19, 2024
  • होम
  • IPL में कितने में बिके थे तेजस्वी? कब तक चला करियर और किन-किन टीमों के लिए खेला?

IPL में कितने में बिके थे तेजस्वी? कब तक चला करियर और किन-किन टीमों के लिए खेला?

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : September 17, 2024, 11:15 am IST

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से बिहार के पूर्व डीप्टी सीएम और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव का एक बयान काफी चर्चा में है. उन्होंने बयान देते हुए कहा कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मेरी कप्तानी के अन्दर खेल चुके हैं.तेजस्वी यादव का यह बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है.तेजस्वी के बयान के बाद क्रिकेट फैंस के अंदर मानों जिज्ञासा की लहर जाग उठी है. तो क्या सच में तेजस्वी की कप्तानी में खेले है विराट? तो आज हम आपको बताएंगे तेजस्वी के करियर के बारे में और उनकी कमाई के बारे में साथ ही उन्होंने किन-किन टीमों के लिए खेला है.

IPL से तेजस्वी ने कमाया कितना पैसा

आईपीएल में तेजस्वी यादव ने अपने पहले संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स आज की (दिल्ली कैपिटल्स) ने उस समय उन्हें 8 लाख में खरीदा था.इसके बाद तेजस्वी को अगले संस्करण में 9 लाख रूपये में खरीदा था .हालांकि अगले सीजन में वे किसी कारण नहीं खेल पाए. उसके बाद साल 2011 में दिल्ली ने एक बार फिर उन्हें आजमाया और इस बार उन्हें 10 लाख रूपये की रकम मिली.उनका सफर यहीं नहीं रूका उन्हें साल 2012 में भी 10 लाख रूपये के प्राइज में खरीदा गया था. इस तरह तेजस्वी ने अपने आईपीएल के करियर में 36 लाख रूपये की कमाई की.

जानिए कैसा रहा करियर

आपको सुनकर हैरानी हो सकती है, लेकिन तेजस्वी ने बिना एक भी मैच खेले 36 लाख रूपये की कमाई की थी. हालांकि वे इस दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़े रहे.कुछ इस तरह तेजस्वी ने बिना बल्ला चलाए 36 लाख रूपए की कमाई की थी.जबकि तेजस्वी को आईपीएल के अलावा 2 लिस्ट-A मैच का और 4 टी-20 खेलना का मौका मिला था, जिसका वे कुछ खास लाभ नहीं उठा सके. तेजस्वी को फर्स्ट -क्लास मैच के अलावा 2 लिस्ट-A मैच वहीं 4 टी-20 मैच खेलने को मिला.फर्स्ट क्लास मैचों में 10 की औसत से यादव ने 20 रन बनाए.जबकि लिस्ट-A में 7 की औसत से 14 रन बनाए.जिसमे उनका बेस्ट स्कोर सात रन का था. वहीं अगर टी-20 की बात करें तो 4 में से 1 इनिंग में उन्होंने 3रन बनाए.

Also read…

बर्थडे पर PM मोदी देंगे करोड़ों की सौगात, जानें आज तीन राज्यों के दौरे पर कहां जाएंगे?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन