Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Saudi Arabia vs Egypt Live streaming India Time: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारतीय समयानुसार सऊदी अरब बनाम मिस्र ईजिप्ट मैच का लाइव प्रसारण

Saudi Arabia vs Egypt Live streaming India Time: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारतीय समयानुसार सऊदी अरब बनाम मिस्र ईजिप्ट मैच का लाइव प्रसारण

Football world cup 2018, Saudi Arabia vs Egypt Live streaming India Time: फीफा वर्ल्ड कप 2018 में सोमवार, 25 जून को दिन का पहला मैच सऊदी अरब और ईजिप्ट के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का लाइव प्रसारण अंग्रेजी कमेंट्री में Sony TEN 2 पर और Sony TEN 2 HD पर होगा. जबकि हिंदी में Sony TEN 3 और Sony TEN 3 HD पर भी इस मैच को देखा जा सकेगा. वहीं इंटरनेट पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV पर की जाएगी.

Advertisement
फीफा वर्ल्ड कप 2018 में सोमवार, 25 जून को दिन का पहला मैच सऊदी अरब और ईजिप्ट के बीच खेला जाएगा
  • June 24, 2018 5:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

वोल्गोग्रॉड: फीफा विश्व कप 2018 की शुरुआत हो चुकी है. फुटबॉल के फीफा वर्ल्ड कप का 21वां सीजन जीतने के लिए सभी टीमें ने पूरी ताकत झोंक दी है. फीफा वर्ल्ड कप 2018 में सोमवार, 25 जून को दिन का पहला मैच सऊदी अरब और ईजिप्ट के बीच खेला जाएगा. हालांकि फुटबॉल विश्व कप में ग्रुप ए का यह मुकाबला दोनों देशों के लिए बस अब साख की जंग रह गया है क्योंकि दोनों टीमें विश्व कप से बाहर हो गई हैं.

ईजिप्ट को अपने पिछले मुकाबले में मेजबान रूस के हाथों 1-3 से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं सऊदी अरब को अपने अंतिम मुकाबले में ऊरूग्वे ने 1-0 से मात दी थी. इसलिए यह मैच दोनों देशों के लिए जीत हासिल कर अपने देश के फैन्स को खुश करने जैसा होगा. आइए जान लेते हैं इस मुकाबले का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.

कब खेला जाएगा Football world cup 2018 Saudi Arabia vs Egypt Match?

फुटबॉल विश्व कप में सऊदी अरब बनाम ईजिप्ट का ग्रुप ए का यह मुकाबला सोमवार, 25 जून को खेला जाएगा.

कहां खेला जाएगा Football world cup 2018 Saudi Arabia vs Egypt Match?

सऊदी अरब बनाम ईजिप्ट के बीच फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 का ग्रुप ए का यह मुकाबला वोल्गोग्राड एरिना, वोल्गोग्रॉड में खेला जाएगा.

भारतीय समयानुसार कब शुरू होगा Football world cup 2018 Saudi Arabia vs Egypt Match?

फुटबॉल वर्ल्ड कप में सऊदी अरब बनाम ईजिप्ट के बीच खेले जाने वाला ग्रुप ए का यह मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 7.30 बजे से खेला जाएगा.

कौन से चैनल पर लाइव देख सकते हैं Football world cup 2018 Saudi Arabia vs Egypt Match?

Football world cup 2018 में सऊदी अरब बनाम ईजिप्ट के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का लाइव प्रसारण अंग्रेजी कमेंट्री में Sony TEN 2 पर और Sony TEN 2 HD पर होगा. जबकि हिंदी में Sony TEN 3 और Sony TEN 3 HD पर भी इस मैच को देखा जा सकेगा. वहीं इंटरनेट पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV पर की जाएगी.

Happy Birthday Lionel Messi: मेसी, छोटे कद का बड़ा खिलाड़ी, जिसे फैंस ने संन्यास से वापस बुला लिया था

Belgium vs Tunisia video: बेल्जियम ने ट्यूनीशिया को 5-2 से हराकर किया अंतिम 16 में प्रवेश

https://youtu.be/Qll56yVLBXI

https://youtu.be/09TdoSjI7i8

Tags

Advertisement