नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को 10 साल के बाद हार का सामना करना पड़ा है. इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जिसके चलते टीम इंडिया के बल्लेबाजों की आलोचना भी हुई थी. वहीं टीम इंडिया के एक बल्लेबाज की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने कड़ी आलोचना की है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज में शुभमन गिल भी टीम इंडिया का हिस्सा थे और उन्हें तीन मैचों में खेलने का मौका मिला, हालांकि इस दौरान गिल के बल्ले से एक भी हाफ सेंचुरी नहीं देखने को मिला. अक्सर कुछ भारतीय खिलाड़ियों की हेयरस्टाइल बनवाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. अब गिल को लेकर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, ”मैं गिल को 3 अंक देने पर विचार कर रहा था, लेकिन मैं उन्हें 10 में से 4 अंक दूंगा. मेरा मानना है कि कोई भी क्रिकेटर हेलमेट उतारने के बाद अपने बालों के साथ अच्छा नहीं दिखता. उन्हें अपने हेयर स्टाइल पर नहीं बल्कि बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.”
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. चोट के कारण शुभमन गिल पहला मैच नहीं खेल सके थे. जिसके बाद pink ball test में गिल की वापसी हुई. गिल को इस सीरीज में तीन मैचों में खेलने का मौका मिला. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए गिल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. इस सीरीज में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 31 रन की रही. गिल ने इस सीरीज की 5 पारियों में बैटिंग करते हुए 93 रन बनाए थे. अब गिल को इंग्लैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है, हालांकि वनडे सीरीज में उन्हें मौका मिल सकता है.
Also read…
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने 'फेक न्यूज' फैलाने वालों की क्लास लगा दी. भारतीय तेज…
कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ी योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि…
क्या आप फिटकरी के पानी से चेहरा धोने के फायदों के बारे में जानते हैं?…
अफगान इंटरनेशनल की इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद पाकिस्तान की सरकार के होश…
CCI ने नवंबर में एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट में कहा गया था…
WPL 2025 Schedule: महिला प्रीमियर लीग 2025 यानी WPL 2025 का शेड्यूल जारी हो गया…