नई दिल्ली. Flipkart Big Billion Days Sale Virat Kohli Ad भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली देश की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के लिए विज्ञापन करते दिखाई देंगे. फ्लिपकार्ट ने ट्वीट कर विराट कोहली के एड वाला एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में विराट कोहली पुलिस की वर्दी में फ्लिफकार्ट का विज्ञापन करते नजर आ रहे हैं. दरअसल फ्लिपकार्ट की बंपर सेल शुरू होने वाली है. इस सेल के तहत 55 इंच की टीवी 32 इंच की टीवी के मूल्य पर उपलब्ध होगी. इसे Big Billion Days sale Returns कहकर विज्ञापन किया जा रहा है. ये सेल फ्लिपकार्ट पर 29 सितंबर से शुरू होगी.
विराट कोहली फ्लिपकार्ट के इस विज्ञापन में जेल के ऑफिस में बैठे नजर आ रहे हैं. इसके बाद बाहर खड़े वह दो पुलिस वालों से Big Billion Days sale के तहत टीवी की बात करते हैं. विराट विज्ञापन में कहते हैं कि यहां पर बड़ा वाला टीवी बैठेगा 55 इंच. बाहर खड़े पुलिस वाले हैरतअंगेज अंदाज में कहते हैं 55 इंच, बाद में विराट कहते हैं कम है क्या 75 इंच वाला लगवा दें. विराट फिर कहते हैं अरे पकिया फ्लिपकार्ट का बिग बिलियन डेज आ रहा है, अख्खा इंडिया शॉप करेगा.
फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज सेल में स्मार्ट टीवी और स्मार्टफोन सबसे ऊपर हैं. इन कंपनिया कई बड़े डिस्काउंट दे रही हैं. इनके अतिरिक्त कपड़े, होम अप्लाइंसेज, ब्यूटी प्रोडक्ट, फर्नीचर, स्पोर्ट्स प्रोडक्ट, खिलौने, किताबें, स्मार्ट डिवाइसेज, पर्सनल केयर अप्लाइंसेज, ट्रैवल पैकेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस और एक्सेसरीज पर भी तमाम तरह के ऑफर्स दिए जाएंगे.
मौजूदा समय में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू का मूल्यांकन किया जाए तो वो 174 करोड़ रुपये की है. विराट मौजूदा समय में 23 बड़े प्रोडक्ट्स के ब्रांड एंबेसडर हैं. जिनमें ऑडी इसमें ऑडी, एमआरएफ, पुणे, उबेर, टू यूम, स्टार, विक्स, वाल्वोलिन, हिमालया, रॉयल चैलेंजर्स, अमेरिकन टूरिस्ट, बूस्ट, रेमिट 2 इंडिया, मान्यावर, श्याम स्टील, विटाबोटिक्स, वोलिनी, ल्यूमिनस, हीरो, कोलगेट जैसे कई तरह के प्रोडक्ट्स के ब्रांड एंबेसडर हैं.
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…
महाराष्ट्र में सीएम के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी यह तय नहीं…
अमेरिका के मैरीलैंड में एक नाबालिग छात्र के साथ शिक्षिका ने घिनौनी करतूत की है।…