IND VS AUS : चार खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के छुड़ाए छक्के

नई दिल्ली : नागपुर में पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारत के हौसले बुलंद है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में पारी और 132 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऐसे में अब बारी है दूसरे टेस्ट की जो दिल्ली में होने वाला है. भारत और ऑस्ट्रेलिया […]

Advertisement
IND VS AUS : चार खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के छुड़ाए छक्के

Vivek Kumar Roy

  • February 13, 2023 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : नागपुर में पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारत के हौसले बुलंद है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में पारी और 132 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऐसे में अब बारी है दूसरे टेस्ट की जो दिल्ली में होने वाला है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से दूसरा टेस्ट शुरू हो रहा है. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जडेजा और अश्विन की घूमती गेंदों को न समझ सके, जिसके चलते उनको हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 177 रन पर सिमट गई जबकि दूसरी पारी में कोई भी बल्लेबाज 30 रन भी नहीं बना सका और 91 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई. टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में भी इसी तरह से ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कसना चाहेगी. आइए आपको बताते हैं, भारतीय टीम के उन 4 खिलाड़ियों के बारे में जो दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम का काम तमाम कर सकते हैं.

1. कप्तान रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों से ही पहले टेस्ट में कंगारुओं की नाक में दम कर दिया था. रोहित शर्मा पहले बल्लेबाजी से और उसके बाद कप्तानी से ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया था. पहले टेस्ट में रोहित शर्मा ने जमकर बल्लेबाजी की और मैच के दूसरे दिन बेहतरीन शतक लगाया. कप्तान रोहित शर्मा ने 120 रनों की पारी खेली जिससे भारत को पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा को सस्ते में आउट करना बड़ी चुनौती रहेगी.

2. पूर्व कप्तान कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. हालांकि विराट कोहली पहले टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए और सस्ते में ही आउट हो गए. लेकिन ये ऑस्ट्रेलियाई टीम बखूबी जानती है कि अगर विराट कोहली का बल्ला चला तो फिर उनको रोकना बहुत मुश्किल हो जाएगा इसलिए उनसे निपटना भी बड़ी चुनौती होगी.

4. स्पिनर अश्विन

ऑस्ट्रेलियाई टीम जिस खौफ के साथ भारत आई थी वो खौफ भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर और स्पिन के जादूगर रविचंद्रन अश्विन ने पहले टेस्ट मैच में बरकरार रखा. रविचंद्रन अश्विन ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट लिए , जबकि पहली पारी में भी उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने पहले टेस्ट मैच में जीत की अहम भूमिका निभाई.

2. जडेजा

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कभी नहीं सोचा होगा कि चोट के बाद वापसी कर रहे ऑलराउंडर जडेजा इतना परेशान कर देंगे. करीब छह महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने पहले गेंदबाजी करते हुए पंजा खोला. उसके बाद अपनी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम कर दिया. पहले टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए और बल्लेबाजी में महत्वपूर्ण 70 रनों का योगदान दिया.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement