Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत के पांच खिलाड़ी चोटिल, वर्ल्ड कप से टेंशन में टीम इंडिया

भारत के पांच खिलाड़ी चोटिल, वर्ल्ड कप से टेंशन में टीम इंडिया

नई दिल्लीः क्रिकेट का कुंभ यानी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होनें में बस कुछ ही महिने का समय बाकी रह गया हैं। सभी टीमें तैयारी में जुट चुकी है लेकिन भारतीय टीम की परेशानी कम होने का नाम नही ले रही हैं। टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी ऐसे वक्त में चोटिल हैं, जब […]

Advertisement
भारत के पांच खिलाड़ी चोटिल, वर्ल्ड कप से टेंशन में टीम इंडिया
  • July 27, 2023 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः क्रिकेट का कुंभ यानी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होनें में बस कुछ ही महिने का समय बाकी रह गया हैं। सभी टीमें तैयारी में जुट चुकी है लेकिन भारतीय टीम की परेशानी कम होने का नाम नही ले रही हैं। टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी ऐसे वक्त में चोटिल हैं, जब कुछ ही महिनों बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। अच्छी खबर ये है की चार खिलाड़ी फिट होकर टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं। अब देखना ये होगा की ये खिलाड़ी कब तक टीम में वापसी करते हैं। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी वहीं भारतीय टीम 8 अक्टूबर को अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।

 

ये पांच खिलाड़ी हैं चोटिल

चोटिल खिलाड़ी में भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल,विकेटकीपर ऋषभ पंत, नंबर चार पर खेलने वाले श्रेयस अय्यर, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं। विकेटकीपर ऋषभ पंत पिछले साल कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे, उसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी और फिलहाल वह रिकवर कर रहे हैं। ये पांचों खिलाड़ी अभी बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिकवर होने के साथ-साथ ट्रेनिंग भी कर रहे हैं। चारों खिलाड़ीयों की वापसी की संभावना ज्यादा हैं वहीं रिषभ पंत का खेलना संदिग्ध है।

वर्ल्ड कप से पहले है आयरलैंड दौरा

भारतीय टीम वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड दौरे पर जाएगी, जहां पर टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम 18 से 23 अगस्त तक आयरलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। उम्मीद यह लगाई जा रही है कि नंबर चार पर खेलने वाले श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आयरलैंड दौरे पर टीम के साथ नजर आ सकते हैं। वहीं केएल राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा को एशिया कप टीम में जगह मिल सकती हैं। अच्छी बात ये है कि दोनों ने नेट में प्रैक्टिस करना शुरु कर दिया हैं।

Tags

Advertisement