Inkhabar logo
Google News
पहले टीम इंडिया फिर मुंबई से भी कटा पत्ता, रणजी में नहीं चयन बढ़ गई हैं मुश्किलें

पहले टीम इंडिया फिर मुंबई से भी कटा पत्ता, रणजी में नहीं चयन बढ़ गई हैं मुश्किलें

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान  मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं. बता दें हाल ही में खत्म हुए ईरानी कप में मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते दिखाई दिए थे. वहां उन्होंने 222 रनों की दमदार पारी खेली थी. रिपोर्ट्स कि मानें तो ईरानी कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान नेशनल क्रिकेट अकेडमी में शामिल होंगे.

सरफराज को इतने मौके तो नहीं मिले हालांकि ईरानी कप में उन्होंने दोहरा शतक जड़ने के बाद सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित जरूर किया था. देखना दिलचस्प होगा अगर उन्हें आगे मौका मिलता है तो, वे इस बार मिले मौके को भुनाते है या नहीं.

मुंबई में क्यों नहीं सरफराज

बताते चलें मुंबई को अपने शुरूआती दो मैच महराष्ट्र और बड़ौदा के खिलाफ खेलने हैं. पहला मैच 11 से 14 अक्तूबर में और वहीं 18 से 21 अक्तूबर के बीच खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच 16 अक्तूबर खेला जाना है. यह मैच बैंगदलुरू के एन चिन्नास्वामी खेला जाएगा. हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार सरफराज को न्यूजिलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में मौका मिल सकता है.

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में नहीं मिली था जगह

हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुई दो मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के 2-0 से मात दी थी. बता दें सीरीज के पहले मुकाबले में वे टीम से बाहर थे और उनकी जगह के एल राहुल को मिडिल आर्डर में शामिल किया गया था. वहीं दूसरे टेस्टे मैच में सरफराज को ईरानी कप के लिए टीम से रीलीज कर दिया गया था.

Tags

comebackDouble HindredinkhabarIrani Cupsarfaraz khanteam indiatest series
विज्ञापन