नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी यानी कल से होने वाली है। इस बाइलेट्रल सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथो में दी गई गई है। आईए बताते हैं कि इस मुकाबले को आप कहां पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। […]
नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी यानी कल से होने वाली है। इस बाइलेट्रल सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथो में दी गई गई है। आईए बताते हैं कि इस मुकाबले को आप कहां पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मुकाबला 3 जनवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज की मीडिया राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है, वहीं इसको आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। जियो यूजर्स के लिए ये मुकाबला फ्री में जियो टीवी एप पर देख सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ बाइलेट्रल सीरीज खेलनी है। दरअसल श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच दो द्विपक्षीय श्रृंखला खेली जाएगी। भारतीय टीम 3 जनवरी से 15 जनवरी तक श्रीलंका की मेजबानी करेगी।
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीज पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी को मुंबई में, दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में और आखिरी मैच 7 जनवरी को राजकोट में होगा। श्रीलंका की टी-20 क्रिकेट टीम शानदार फॉर्में में चल रही है। इन्होंने पिछले साल का एशिया कप फाइनल जीता था, ऐसे में भारत को ये श्रृंखला जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है।
बता दें कि भारत और बांग्लादेश की टीम कुल 26 बार टी-20 क्रिकेट में आमने सामने हुई हैं। इन मुकाबलों में 17 बार भारत को जीत हासिल हुई तो वहीं 8 मैच जीतने में श्रीलंका को कामयाबी मिली है, जबकि एक मुकाबले का कोई भी परिणाम नहीं निकल पाया है। ऐसे में पुराने रिकॉर्ड के हिसाब से भारत काफी मजबूत नजर आ रहा है, लेकिन वहीं मौजूदा समय की बात करें तो श्रीलंकाई प्लेयर्स एशिया कप 2022 का खिताब जीतकर आत्मविश्वास से भरी हुई है।
IND vs SL: श्रीलंकाई टीम में बड़ा बदलाव, कल खेला जाएगा टी20 मुकाबला
Hardik Pandya: हार्दिक को कप्तान बनाए जाने से पहले इरफान पठान का बड़ा बयान, दे डाली ये चेतावनी