Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मुकाबला आज, ये है दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग-11

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मुकाबला आज, ये है दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरूआत होने वाली है। इस महत्वपूर्ण श्रृंखला का पहला मैच पंजाब के मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। टी-20 की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ये मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा। दोनों ही टीमें अपना बेस्ट […]

Advertisement
AUS vs IND Playing-11
  • September 20, 2022 8:21 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरूआत होने वाली है। इस महत्वपूर्ण श्रृंखला का पहला मैच पंजाब के मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। टी-20 की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ये मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा। दोनों ही टीमें अपना बेस्ट प्लेइंग-11 उतार कर इस सीरीज का आगाज जीत से करना चाहेंगी।

एशिया कप में भारत को मिली थी हार

हाल ही में दुबई में संपन्न हुए एशिया कप-2022 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा। टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट के सुपर-4 मुकाबलों में पाकिस्तान और फिर श्रीलंका के खिलाफ मैच हार कर बाहर होना पड़ा। एशिया कप 2022 का फाइनल टूर्नामेंट की टॉप 2 टीमों श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया। श्रीलंका एशिया कप 2022 की ट्रॉफी जीतने में सफल रही जबकि पाकिस्तान उपविजेता बना।

रोहित ने प्लेयर्स पर जताया भरोसा

भारत के एशिया कप 2022 में खराब अभियान ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। लेकिन भारतीय चयनकर्ता इससे ज्यादा चिंतित नहीं दिखाई पड़ रहे हैं, क्योंकि उन्होंने टी-20 ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए लगभग एक सी टीम उतारी है। टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अपने प्लेयर्स पर भरोसा जताते हुए उनको आगामी मैचों में खेलने का मौका दिया है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, उमेश यादव, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर।

ऑस्ट्रेलिया

सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा और मैथ्यू वेड।

IND vs AUS: मोहाली में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर, जानिए टी-20 में किसका पलड़ा भारी

T-20 WC: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने लांच की नई जर्सी, नए कलेवर में दिखेंगे भारतीय खिलाड़ी

Advertisement