नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की T20 सीरीज आज यानी शनिवार (27 जुलाई) से शुरू होगी. टीम इंडिया T20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका दौरे पर मौजूद है. इस दौरे के जरिए टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी मैदान पर वापसी करेंगे. T 20 का पहला मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद यह भारत का पहला मैच होने जा रहा है. इसके साथ ही रेगुलर T20 कप्तान बनने के बाद सूर्यकुमार यादव का भी यह पहला मैच है. श्रीलंका भी नए कप्तान चैरिथ असलांका के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगा।
आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 मैच शनिवार (27 जुलाई) को खेला जाएगा. मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे शुरू होगा. यह मैच पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. T20 सीरीज के तीनों मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में ही होंगे.
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर),यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या,वॉशिंगटन सुंदर,अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, संजू सैमसन, रियान पराग,शिवम दुबे.
कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका (कप्तान),अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, दिलशान मदुशंका, बिनुरा फर्नांडो, कुसल परेरा, मथीशा पथिराना, डुनिथ वेलालेज, दिनेश चांडीमल, असिथा फर्नांडो, चामिंडु विक्रमसिंघे.
Also read…
भारत को आज मिल सकता है पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल, जानें आज का पूरा शेड्यूल
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…