September 8, 2024
  • होम
  • भारत और श्रीलंका के बीच पहला T 20 जानें कब और कहां खेला जाएगा?

भारत और श्रीलंका के बीच पहला T 20 जानें कब और कहां खेला जाएगा?

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : July 27, 2024, 3:13 pm IST

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की T20 सीरीज आज यानी शनिवार (27 जुलाई) से शुरू होगी. टीम इंडिया T20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका दौरे पर मौजूद है. इस दौरे के जरिए टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी मैदान पर वापसी करेंगे. T 20 का पहला मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद यह भारत का पहला मैच होने जा रहा है. इसके साथ ही रेगुलर T20 कप्तान बनने के बाद सूर्यकुमार यादव का भी यह पहला मैच है. श्रीलंका भी नए कप्तान चैरिथ असलांका के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगा।

कब और कहां होगा पहला T20?

आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 मैच शनिवार (27 जुलाई) को खेला जाएगा. मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे शुरू होगा. यह मैच पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. T20 सीरीज के तीनों मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में ही होंगे.

T20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर),यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या,वॉशिंगटन सुंदर,अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, संजू सैमसन, रियान पराग,शिवम दुबे.

T20 सीरीज़ के लिए श्रीलंका टीम

कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका (कप्तान),अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, दिलशान मदुशंका, बिनुरा फर्नांडो, कुसल परेरा, मथीशा पथिराना, डुनिथ वेलालेज, दिनेश चांडीमल, असिथा फर्नांडो, चामिंडु विक्रमसिंघे.

Also read…

भारत को आज मिल सकता है पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल, जानें आज का पूरा शेड्यूल

 

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन