Advertisement

IPL : पहला क्वालीफायर चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच

चेन्नई : आईपीएल के लीग मैच समाप्त हो गए है. पहला क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला जो टीम जीतेगी सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी वहीं हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा. चेन्नई पर भारी गुजरात दोनों टीमें अब तक 3 मुकाबले खेली है जिसमें […]

Advertisement
IPL : पहला क्वालीफायर चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच
  • May 23, 2023 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चेन्नई : आईपीएल के लीग मैच समाप्त हो गए है. पहला क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला जो टीम जीतेगी सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी वहीं हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा.

चेन्नई पर भारी गुजरात

दोनों टीमें अब तक 3 मुकाबले खेली है जिसमें तीनों बार गुजरात को जीत मिली है. इस सीजन में गुजरात बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. पॉइंट्स टेबल में गुजरात पहले पायदान पर थी. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे है. इसी सीजन में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर है. मौजूदा सीजन में अभी तक ऑरेंज कैप फाफ डु प्लेसिस के पास है उम्मीद है कि आज के मैच में गिल डुप्लेसिस को पीछे छोड़ देंगे. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शानदार गेंदबाजी कर रहे है.

गुजरात के कप्तान हैं हार्दिक पांड्या

पिछली बार आईपीएल का खिताब गुजरात टाइटन्स ने जीता था. इस बार भी पॉइंट्स टेबल में गुजरात पहले नंबर पर थी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी धोनी कर रहे हैं. चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुरात गायकवाड़ शानदार फॉर्म में चल रहे है. अगर स्पिन गेंदबाजी की बात करे तो दोनों टीमों में अच्छे स्पिनर है. गुजरात की तरफ से राशिद खान और चेन्नई की तरफ से जडेजा और मोईन अली है. गुजरात टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास पर्पल कैप है.

चेन्नई को थोड़ा होम ग्राउंड का फायदा मिल सकता है. दोनों टीमें काफी संतुलित लग रही है. धोनी के पास अनुभव है तो गुजरात में युवा खिलाड़ी है.

कर्नाटक: सिद्धारमैया ने ली CM पद की शपथ, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम और 8 अन्य विधायक बने मंत्री

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Advertisement