नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला है। टीम इंडिया की जिम्मेदारी अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन के हाथ में होगी। इकाना स्टेडियम में होगा मैच हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों […]
नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला है। टीम इंडिया की जिम्मेदारी अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन के हाथ में होगी।
हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम की निगाहें इतने ही मैचों की वनडे श्रृंखला को जितने पर होगी। अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की कप्तामी भारत अपना पहला वनडे मुकाबला 6 अक्टूबर यानि आज खेलेगा। ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा, टॉस के लिए सिक्का मैच शुरू होने से ठीक आधा घंटा पहले यानि 1.00 बजे उछाला जाएगा। वनडे श्रृंखला में कई नए चेहरे खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय वनडे टीम साउथ अफ्रीका के मुकाबले काफी मजबूत नजर आ रही है। भारत लगभग 12 साल बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने सरजंमी पर खेलने वाला है। वहीं पिछला वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका की धरती पर इसी साल जनवरी में खेला गया था। इस श्रृंखला में भारत को 3-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कप्तान धवन के पास उस हार बदला लेने का अच्छा मौका होगा। वहीं भारत में पिछली बार 2010 में दोनों देशों के बीच हुई वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को 2-1 से जीत हासिल हुई थी।
बता दें कि भारत के कई स्टार प्लेयर्स जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल इस श्रृंखला का हिस्सा नहीं है। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में युवा टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका को हराना आसान नहीं होगा।