नई दिल्ली। श्रीलंका का भारतीय दौरा समाप्त हो चुका है। वनडे सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड की मेजबानी कर रहा है। आज दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृखंला का पहला मुकाबला खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों में […]
नई दिल्ली। श्रीलंका का भारतीय दौरा समाप्त हो चुका है। वनडे सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड की मेजबानी कर रहा है। आज दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृखंला का पहला मुकाबला खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों में से कौन ज्यादा मजबूत है, किस टीम का पलड़ा भारी है?
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय काफी मजबूत है, टीम इंडिया के खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में श्रीलंका को टी-20 सीरीज में 2-1 से और वनडे में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारत टॉम लैथम की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की मेजबानी करने वाला है। दोनों देशों के बीच पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज फिर इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।
गौरतलब है कि वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 18 जनवरी को खेला जाएगा। ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। मुकाबला शुरु होने का समय सुबह 1.30 बजे है, जबकि टॉस का सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 1.00 बजे उछाला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड की एकदिवसीय वनडे क्रिकेट में कुल 113 बार एक दूसरे से टकराई हैं। टीम इंडिया ने इस दौरान 55 बार तो वहीं न्यूजीलैंड टीम ने 50 बार जीत दर्ज की हैं। वहीं 7 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया, जबकि एक मैच टाई रहा। इसके अलावा दोनों ही टीमें अपने-अपने घर पर कुल 26 मुकाबले जीते हैं। इस दौरान भारत घर के बाहर 14 मैच जीते हैं। वहीं अगर बात न्यूट्रल वेन्यू की करें तो टीम इंडिया 15 जबकि कीवी टीम 16 मैच जीतने में सफल रही है।
Team India: भारत को मिला नया सलामी बल्लेबाज, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मचाया तहलका