नई दिल्ली। टीम इंडिया न्यूजीलैंड की मेजबानी कर रहा है। आज दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृखंला का पहला मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, आइए जानते हैं मैच के बारे में सारे जरुरी अपडेट्स।
गौरतलब है कि वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 18 जनवरी को खेला जाएगा। ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। मुकाबला शुरु होने का समय सुबह 1.30 बजे है, जबकि टॉस का सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 1.00 बजे उछाला जाएगा।
गौरतलब है कि टॉम लैथम की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम इस समय बहुत मजबूत नजर आ रही है। ये इस समय दुनिया के नंबर 1 क्रिकेट टीम में है। ऐसे में इस बार हो सकता है कि पुराने कई सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं। वैसे में भी भारत और न्यूजीलैंड होने वाला मुकाबला हमेशा ही रोमांचक होता है। ये टीम भारत को अच्छी टक्कर देती है। पहले टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम की थी।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारतीय सरजंमी पर अब तक कुल 6 बार द्विपक्षीय सीरीज खेल चुकी है। इसके बाद इन दोनों के बीच 7 बाइलेट्रल सीरीज का आयोजन हो रहा है। बता दें कि कीवी टीम एक बार भी भारतीय सरजंमी पर टीम इंडिया को मात नहीं दे पाई है। साल 1989 में न्यूजीलैंड टीम ने पहली बार भारत में वनडे श्रृखंला खेला था। लेकिन उस समय से अब तक टीम टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने अपराजित रहा है।
भारत और न्यूजीलैंड की एकदिवसीय वनडे क्रिकेट में कुल 113 बार एक दूसरे से टकराई हैं। टीम इंडिया ने इस दौरान 55 बार तो वहीं न्यूजीलैंड टीम ने 50 बार जीत दर्ज की हैं। वहीं 7 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया, जबकि एक मैच टाई रहा। इसके अलावा दोनों ही टीमें अपने-अपने घर पर कुल 26 मुकाबले जीते हैं। इस दौरान भारत घर के बाहर 14 मैच जीते हैं। वहीं अगर बात न्यूट्रल वेन्यू की करें तो टीम इंडिया 15 जबकि कीवी टीम 16 मैच जीतने में सफल रही है।
राजीव गांधी स्टेडियम की पिच सीमित ओवरों के मैच के लिए बल्लेबाजों की मददगार है। वहीं अगर गेंदबाजों की दृष्टिकोण से देखे यहां पर मध्यम गति और स्पिनरों को भी मदद मिल सकती है। बता दें कि यहां पर क्रिकेट के दोनों पारियों के दौरान खूब रन बनते हैं। आमतौर पर टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है।
अगर हैदराबाद के वेदर की बात करें तो यहां पर मैच के वक्त मौसम का तापमान 22 से 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है। मुकाबले के वक्त आसमान साफ रहेगा और बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं रहेगी। राजीव गांधी स्टेडियम में नमी 40 फीसदी और हवा की रफ्तार लगभग 5 किमी/घंटा की होगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। इसके अलग-अलग चैनल पर आप कई भाषाओं में क्रिकेट का आंनद उठा सकते है। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इस मुकाबले का फ्री प्रसारण किया जाएगा। वहीं जिनके पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है वो भी मैच को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मौहम्मद सिराज और उमरान मलिक।
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड कब लागू होगा, ये फाइनल हो गया है। सीएम पुष्कर…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…