अहमदाबाद : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. कंगारू टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना […]
अहमदाबाद : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. कंगारू टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए है. उस्मान ख्वाजा इस सीरीज में सबसे अधिक रन बवावे वाले बल्लेबाज बन गए है. ख्वाजा का भारत के खिलाफ पहला टेस्ट शतक है.
सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया. ख्वाज ने 15 चौके की मदद से नाबाद 104 रन बनाए. वहीं कप्तान स्टीव स्मीथ कुछ खास नहीं कर पाए और 38 रन बनाकर जडेजा का शिकार हुए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ख्वाजा और ग्रीन क्रिज पर टिके हुए है.
पहेल दिन भारतीय गेंदबाज लय में नही दिखे और बहुत ही साधारण गेंदाबाजी की. प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा ने एक बदलाव किया. तेज गेंदबाज सिराज की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया. शमी ने 65 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया. भारतीय स्पिनर अश्विन और रवींद्र जडेजा के एक-एक सफलता मिली.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस मैच को देखने के लिए दोनों देश के पीएम भी रहे मौजूद. पहले सेशन तक दोनों देश के पीएम स्टेडियम में मौजूद रहे. दोनों देश के पीएम रथ पर बैठकर मैदान का एक चक्कर लगाकर दर्शकों का अभिवादन किया.
गुजरात में बना नरेंद्र मोदी स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम है. इस स्टेडियम में करीब 2 लाख 32 हजार दर्शक बैठक सकते है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद