Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Uruguay vs France Live streaming India Time: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारतीय समयानुसार उरूग्वे बनाम फ्रांस क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण

Uruguay vs France Live streaming India Time: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारतीय समयानुसार उरूग्वे बनाम फ्रांस क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण

FIFA World Cup 2018, Uruguay vs France Quarter Final match Live streaming India Time: क्वॉर्टर फाइनल का पहला मुकाबला उरूग्वे और फ्रांस की टीम के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का लाइव प्रसारण अंग्रेजी कमेंट्री में Sony TEN 2 पर और Sony TEN 2 HD चैनप पर किया जाएगा. जबकि हिंदी में कमेंट्री Sony TEN 3 और Sony TEN 3 HD चैनल प्रसारित किया जाएगा. वहीं इंटरनेट पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV पर की जाएगी.

Advertisement
क्वॉर्टर फाइनल का पहला मुकाबला उरूग्वे और फ्रांस की टीम के बीच खेला जाएगा
  • July 5, 2018 6:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नोवोग्रॉड: रूस में आयोजित फीफा विश्व कप 2018 में क्वॉर्टर फाइनल मैत शुक्रवार शाम से शुरू हो जाएंगे. क्वॉर्टर फाइनल का पहला मुकाबला उरूग्वे और फ्रांस की टीम के बीच खेला जाएगा. नोवोग्रॉड के निझनी स्टेडियम में खेले जाने वाला यह राउंड-8 का मैच दोनो ही टीमें के लिए जीतना बेहद जरुरी है. क्योंकि इस मुकाबले में हारने वाली टीम को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा. वहीं इस मुकाबले में विजेता टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी.

दोनों ही टीमों ने प्री-क्वॉर्टर फाइनल में बड़ी टीमों को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया है. जहां फ्रांस ने अर्जेंटीना को मात देकरअंतिम आठ में जगह बनाई, वहीं उरूग्वे की टीम ने पुर्तगाल को हराया है. ऐसे में कोई भी टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सकती है. आइए मैच से पहले जान लेते हैं कि मुकाबले को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.

कब खेला जाएगा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 उरूग्वे बनाम फ्रांस क्वॉर्टर फाइनल मैच?

फुटबॉल विश्व कप 2018 में उरूग्वे बनाम फ्रांस का यह क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला शुक्रवार, 6 जुलाई को खेला जाएगा.

कहां खेला जाएगा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 उरूग्वे बनाम फ्रांस क्वॉर्टर फाइनल मैच?

उरूग्वे बनाम फ्रांस के बीच फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 का यह क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला निझनी स्टेडियम, नोवोग्रॉड में खेला जाएगा.

भारतीय समयानुसार कब शुरू होगा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 उरूग्वे बनाम फ्रांस क्वॉर्टर फाइनल मैच?

फुटबॉल वर्ल्ड कप में उरूग्वे बनाम फ्रांस के बीच खेले जाने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 7.30 बजे से खेला जाएगा.

कौन से चैनल पर लाइव देख सकते हैं फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 उरूग्वे बनाम फ्रांस क्वॉर्टर फाइनल मैच?

FIFA World Cup 2018 में उरूग्वे बनाम फ्रांस के बीच होने वाले क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण अंग्रेजी कमेंट्री में Sony TEN 2 चैनल पर और Sony TEN 2 HD चैनल पर किया जाएगा. जबकि Sony TEN 3 और Sony TEN 3 HD चैनल पर हिंदी कमेंट्री में मैच देख सकते हैं. वहीं इंटरनेट पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV पर की जाएगी.

VIDEO:भारत से मिली टी-20 में हार के बाद भी इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने मनाया जश्न, वीडियो वायरल

FIFA World Cup 2018: भारतीय समयानुसार फीफा वर्ल्ड कप क्वॉर्टर फाइनल राउंड का पूरा शेड्यूल

https://youtu.be/YVzNpl2i5sk

https://youtu.be/ussb_vHAkpU

https://youtu.be/C453S8eJExQ

https://youtu.be/Qll56yVLBXI

Tags

Advertisement