Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Croatia vs Denmark Live streaming India Time: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारतीय समयानुसार क्रोएशिया बनाम डेनमार्क नॉकआउट मुकाबले का लाइव प्रसारण

Croatia vs Denmark Live streaming India Time: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारतीय समयानुसार क्रोएशिया बनाम डेनमार्क नॉकआउट मुकाबले का लाइव प्रसारण

FIFA World Cup 2018 Croatia vs Denmark Knockout match Live streaming India Time: फीफा वर्ल्ड कप 2018 में रविवार, 1 जूलाई को विश्व कप का दूसरा नॉकआउ मुकाबला क्रोएशिया और डेनमार्क के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का लाइव प्रसारण अंग्रेजी कमेंट्री में Sony TEN 2 पर और Sony TEN 2 HD पर होगा. जबकि हिंदी में Sony TEN 3 और Sony TEN 3 HD पर भी इस मैच को देखा जा सकेगा. वहीं तमिल में इसको Sony ESPN और Sony ESPN HD पर देखा जाएगा. इंटरनेट पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV पर की जाएगी.

Advertisement
फीफा वर्ल्ड कप 2018 में रविवार, 1 जूलाई को विश्व कप का दूसरा मुकाबला क्रोएशिया और डेनमार्क के बीच होगा
  • June 30, 2018 6:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नोवगोरोड: फीफा वर्ल्ड कप 2018 में ग्रुप स्टेज मुकाबले खत्म हो जाने के बाद अब नॉकआउट का दौर शुरू हो गया है. फीफा वर्ल्ड कप 2018 में रविवार, 1 जूलाई को विश्व कप का दूसरा मुकाबला क्रोएशिया और डेनमार्क के बीच खेला जाएगा. फुटबॉल विश्व कप में यह मैच दोनों टीमों के लिए बहुत अहम है, क्योंकि इस मैच में जीत दोनों टीमों के लिए अगले दौर यानि क्वॉर्टर फाइनल का रास्ता खोल देगी. अगर दोनों टीम की फॉर्म की बात की जाए तो क्रोएशिया का फॉर्म डेनमार्क से कहीं बेहतर नजर आ रही है. वहीं डेनमार्क ने भी अब तक उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. ऐसे में जान लें इस मुकाबले से पहले इसे कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.

कब खेला जाएगा Football world cup 2018 Croatia vs Denmark Match?

फुटबॉल विश्व कप में क्रोएशिया बनाम डेनमार्क का यह नॉकआउट मुकाबला रविवार, 1 जूलाई को खेला जाएगा.

कहां खेला जाएगा Football world cup 2018 Croatia vs Denmark Match?

क्रोएशिया बनाम डेनमार्क के बीच फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 का यह मुकाबला लुझिनकी स्टेडियम, नोवगोरोड में खेला जाएगा.

भारतीय समयानुसार कब शुरू होगा Football world cup 2018 Croatia vs Denmark Match?

फुटबॉल वर्ल्ड कप में क्रोएशिया बनाम डेनमार्क के बीच खेले जाने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे से खेला जाएगा.

कौन से चैनल पर लाइव देख सकते हैं Football world cup 2018 Croatia vs Denmark Match?

Football world cup 2018 में क्रोएशिया बनाम डेनमार्क के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का लाइव प्रसारण अंग्रेजी कमेंट्री में Sony TEN 2 पर और Sony TEN 2 HD पर होगा. जबकि हिंदी में Sony TEN 3 और Sony TEN 3 HD पर भी इस मैच को देखा जा सकेगा. वहीं तमिल में इसको Sony ESPN और Sony ESPN HD पर देखा जाएगा. इंटरनेट पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV पर की जाएगी.

FIFA World Cup 2018: यहां देखें फीफा वर्ल्ड कप का भारतीय समयानुसार नॉकआउट राउंड का पूरा शेड्यूल

क्या एक रिपोर्टर की मां के दिए लाल रिबन से मेसी ने बचाई अर्जेंटीना की लाज ?

https://youtu.be/Qll56yVLBXI

https://youtu.be/YVzNpl2i5sk

https://youtu.be/9F09iVNPr2E

Tags

Advertisement