Advertisement
  • होम
  • खेल
  • FIFA World Cup 2018 24th day Goals: फीफा विश्व कप 2018 के 24वें दिन के सभी शानदार गोल देखिए

FIFA World Cup 2018 24th day Goals: फीफा विश्व कप 2018 के 24वें दिन के सभी शानदार गोल देखिए

FIFA World Cup 2018 24th day Goals video: इंग्लैंड ने स्वीडन को 2-0 से हराया. इसके साथ ही इंग्लैंड ने फीफा विश्व कप 2018 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में रूस को 4-3 से मात देकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया. बता दें कि पेनल्टी शूटआउट से पहले दोनों टीमों का स्कोर 2-2 से बराबर था.

Advertisement
इंग्लैंड ने फीफा विश्व कप 2018 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है
  • July 8, 2018 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मॉस्कोः शनिवार को फुटबॉल विश्व कप में दो मुकाबले खेले गए. यह क्वॉर्टर फाइनल के मुकाबले थे, जहां स्वीडन का मुकाबला इंग्लैंड से हुआ. वहीं क्रोएशिया का मुकाबला रूस से हुआ. दोनों ही मैच काफी रोमाचंक हुए. सामरा एरीना स्टेडियम में शनिवार को खेले गए तीसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने स्वीडन को 2-0 से हराया. इसके साथ ही इंग्लैंड ने फीफा विश्व कप 2018 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

फीफा विश्व कप में चौथे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में लोगों की दिलों की धड़कने बढ़ा दी थी. क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में रूस को 4-3 से मात देकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया. बता दें कि पेनल्टी शूटआउट से पहले दोनों टीमों का स्कोर 2-2 से बराबर था.

फीफा वर्ल्ड कप में क्वॉर्टर फाइनल के पहले मैच में इंग्लैंड ने स्वीडन को 2-0 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इंग्लैंड की तरफ से पहला गोल 30वें मिनट में एच मैगुइरे किया और बढ़त को 1-0 कर दिया. दूसरा गोल डेली एली ने 58वें मिनट में किया और बढ़त को 2-0 कर दिया. इंग्लिश टीम 1990 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंच गई है. इंग्लिश गोलची पिकफोर्ड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. 

https://youtu.be/5A5CSbOD_1s

https://youtu.be/960bkUqmajo

https://youtu.be/MDGXIx3dcMo

 

चेरीशेव ने रूस की तरफ से खेल के 31वें मिनट में शानदार गोल दागकर बढ़त को 1-0 कर दिया. लेकिन रूस की ये बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रही. क्रोएशिया की तरफ से आठ मिनट बाद ही क्रैमानिक ने गोल दागकर क्रोएशिया के स्कोर को 1-1 कर दिया. इसके बाद काफी देर तक कोई गोल नहीं हुआ. इसके बाद अतिरिक्त समय में क्रोशिया ने गोलदागकर बढ़त को 2-1 कर दिया. जिसके बाद रूस ने भी गोल दागकर बढ़त को 2-2 पर बराबर कर दिया.

https://youtu.be/AXJp7s9Qqb0

इसके बाद गेम पेनल्टी शूटआउट तक गया. शूटआउट में क्रोएशिया ने रूस को 4-3 से मात दी. शूटआउट से पहले क्रोएशिया के लिए एंद्रेज करामारिक ने 39वें मिनट और डोमागोज विदा 101 मिनट ने गोल दागा. वहीं रूस के लिए डेनिस चेरीशेव ने 31वें मिनट और मारियो फनार्डेज ने 115वें मिनट में गोल दागा. क्रोएशिया का सेमीफाइनल में मुकाबला इंग्लैंड से होगा.

FIFA World Cup 2018: क्वार्टरफाइनल में फ्रांस ने उरुग्वे को 2-0 से धोया, 12 साल में पहली बार सेमीफाइनल में बनाई जगह

FIFA World Cup 2018: भारतीय समयानुसार फीफा वर्ल्ड कप क्वॉर्टर फाइनल राउंड का पूरा शेड्यूल

Tags

Advertisement