नई दिल्ली। फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत 20 नवंबर से होने जा रही है। इस बड़े टूर्नामेंट का फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा। फीफा वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, वहीं भारत का प्रतिनिधित्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे। कतर में पहला आयोजन इस बार […]
नई दिल्ली। फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत 20 नवंबर से होने जा रही है। इस बड़े टूर्नामेंट का फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा। फीफा वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, वहीं भारत का प्रतिनिधित्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे।
इस बार फुटबॉल का महाकुंभ यानी फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहली बार आयोजन कतर में हो रहा है। इस बड़े वैश्विक टूर्नामेंट में दुनियाभर से कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हालांकि भारतीय फुटबॉल टीम इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है, इसके बावजूद देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ वहां पर मौजूद होंगे। वो 20 नवंबर को टूर्नामेंट के उद्धाटन समारोह में शिरकत करेंगे। विदेश मंत्रालय द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है।
बता दें कि कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के निमंत्रण पर उपराष्ट्रपति दो दिवसीय दौरे के लिए कतर जाएंगे। ये दौरा 20-21 नवंबर को होगा, जिसमें वो फीफा वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे और कतर में भारतीय समुदाय के सदस्यों से मिलेंगे। धनखड़ फीफा वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे जो भारतीय टीम द्वारा टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं होने के बावजूद देश के लिए गर्व की बात होगी।
Vice President Jagdeep Dhankhar will pay an official visit to Qatar on 20-21 November and represent India at the inauguration of the FIFA World Cup 2022.
(File pic) pic.twitter.com/JPKgTklEUo
— ANI (@ANI) November 18, 2022
पहली बार कतर में आयोजित हो रही फीफा वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों के 8-8 के चार ग्रुपों में बांटा गया है। इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों के बीच टॉप-16 में जंग होंगी। इसके बाद 8 टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल के लिए एक दूसरे से खेलेंगी। फीफा वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल 14 और 15 दिसंबर और फाइनल मुकाबला 18 नवंबर को खेला जाएगा। तीसरे नंबर के लिए सेमीफाइऩल में हारने वाली टीमों के बीच 17 नवंबर को जंग होगा।
IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मुकाबला रद्द! कारण जानकर लोग हैं हैरान
MS Dhoni: देर रात रांची की सड़कों पर कार लेकर निकले धोनी, ये 2 CSK खिलाड़ी भी थे साथ, वीडियो वायरल