समारा:रूस में आयोजित फीफा विश्व कप 2018 में शनिवार के दिन का क्वॉर्टर फाइनल का पहला मुकाबला इंग्लैंड और स्वीडन के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला समारा एरीना में खेला जाएगा. राउंड-8 का ये मैच दोनो ही टीमें के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मुकाबले में हारने वाली टीम को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा. वहीं इस मैच की विजता टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी.
वर्ल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2018 में इन दोनों टीमों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. दोनों टीमों की तुलना की जाए तो ये कहना बड़ा मुश्किल है कौन सी टीम ये मैच जीत सकती है. लेकिन इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी हैरी केन ने अब तक4 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने कुल 6 गोल दागे हैं. वह सभी मुकाबलों में फॉर्म में दिखे हैं और एक मैच को छोड़कर सभी मैचों में गोल भी दागा है. अगर स्वीडन की टीम को ये मैच जीतना है तो उन्हें हैरी केन पर लगाम लगानी होगी.
क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली स्वीडन की टीम ने ग्रुप स्टेज के मुकाबले में केवल एक मैच हारा था. उसने अपने पहले मुकाबले में कोरिया को 1-0 से हराया था, लेकिन दूसरे मैच में जर्मनी के हाथों 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. जबकि तीसरे मुकाबले में स्वीडन ने मेक्सिको को 3-0 से हराया था. मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है. आइए मैच से पहले जान लेते हैं कि मुकाबले को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.
कब खेला जाएगा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 स्वीडन बनाम इंग्लैंड क्वॉर्टर फाइनल मैच?
फुटबॉल विश्व कप 2018 में स्वीडन बनाम इंग्लैंड का यह क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला शनिवार, 7 जुलाई को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 स्वीडन बनाम इंग्लैंड क्वॉर्टर फाइनल मैच?
स्वीडन बनाम इंग्लैंड के बीच फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 का यह क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला समारा एरीना में खेला जाएगा.
भारतीय समयानुसार कब शुरू होगा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 स्वीडन बनाम इंग्लैंड क्वॉर्टर फाइनल मैच?
फुटबॉल वर्ल्ड कप में स्वीडन बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 07.30 बजे से खेला जाएगा.
कौन से चैनल पर लाइव देख सकते हैं फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 स्वीडन बनाम इंग्लैंड क्वॉर्टर फाइनल मैच?
FIFA World Cup 2018 में स्वीडन बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाले क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण अंग्रेजी कमेंट्री में Sony TEN 2 चैनल पर और Sony TEN 2 HD चैनल पर किया जाएगा. जबकि Sony TEN 3 और Sony TEN 3 HD चैनल पर हिंदी कमेंट्री में मैच देख सकते हैं. वहीं इंटरनेट पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV पर की जाएगी.
FIFA World Cup 2018: भारतीय समयानुसार फीफा वर्ल्ड कप क्वॉर्टर फाइनल राउंड का पूरा शेड्यूल
FIFA World Cup 2018: स्वीडन ने स्विट्जरलैंड को 1-0 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…