Advertisement
  • होम
  • खेल
  • FIFA World Cup 2018: स्वीडन ने स्विट्जरलैंड को 1-0 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

FIFA World Cup 2018: स्वीडन ने स्विट्जरलैंड को 1-0 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

FIFA World Cup 2018: इस मैच में स्वीडन ने स्विट्जरलैंड को 1-0 से मात देकर फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. सबसे दिलचस्प बात ये है कि स्वीडन की टीम ने 24 साल बाद क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले स्वीडन 1994 में अमेरिका में खेले गए क्वार्टर फाइनल में तीसरे स्थान पर रहने में सफल रहा था. स्वीडन की तरफ से एमिल फोर्सबर्ग ने 66वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई.

Advertisement
स्वीडन ने स्विट्जरलैंड को 1-0 से मात देकर फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली
  • July 3, 2018 10:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सेंट पीटर्सबर्ग: फीफा वर्ल्ड कप 2018 में स्वीडन और स्विट्जरलैंड के बीच सेंट पीटर्सबर्ग में मंगलवार को बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में स्वीडन ने स्विट्जरलैंड को 1-0 से मात देकर फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. सबसे दिलचस्प बात ये है कि स्वीडन की टीम ने 24 साल बाद क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले स्वीडन 1994 में अमेरिका में खेले गए क्वार्टर फाइनल में तीसरे स्थान पर रहने में सफल रहा था.

पहले हाफ में दोनों ही टीमों ने कुछ मौके बनाए लेकिन गोल दाग नहीं पाईं. हाफ टाइम तक दोनों टीमों का स्कोर 0-0 से बराबर रहा. हालांकि 28वें मिनट में स्वीडन के पास अवसर था, लेकिन ओला टोइवोनेन के प्रयास पर स्विस गोलकीपर यान सॉमर ने डाइव लगाकर शानदार बचाव किया. इसके बाद दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने अलग रंग में दिखी. दोनों ही टीमों ने काफी अटैक किया लेकिन कामयाबी स्वीडन को मिली जिसने 66वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम की बढ़त को 1-0 कर दिया.

स्वीडन की तरफ से एमिल फोर्सबर्ग ने 66वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई. यही गोल स्वीडन की जीत का कारण बना. स्वीडन ने इस बढ़त को खेल के अंतिम समय तक जारी रखा और जीत हासिल की. क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली स्वीडन की टीम ने ग्रुप स्टेज के मुकाबले में केवल एक मैच हारा था. उसने अपने पहले मुकाबले में कोरिया को 1-0 से हराया था, लेकिन दूसरे मैच में जर्मनी के हाथों 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी. जबकि तीसरे मुकाबले में स्वीडन ने मेक्सिको को 3-0 से हराया था.

वहीं स्विट्जरलैंड ने ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया था. उसने पहले मुकाबले में ब्राजील के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला जबकि दूसरे मुकाबले में सर्बिया को 2-1 से शिकस्त दी थी, तीसरा मुकाबला कोस्टा रिका के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ रहा था. 

FIFA World Cup 2018: मशहूर ब्लॉगर यूरी डूड बोले- रूसी लड़कियां बना सकती हैं विदेशी पर्यटकों के साथ सेक्स संबंध

https://youtu.be/06oL-s8h4Zs

https://youtu.be/2udweXUc5Ak

https://youtu.be/RaQd7oJhccc

Tags

Advertisement