FIFA World Cup 2018 Mexico vs Brazil Knockout match Live streaming India Time: फीफा वर्ल्ड कप 2018 में सोमवार, 2 जूलाई को विश्व कप का पहला मुकाबला ब्राजील और मैक्सिको के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का लाइव प्रसारण अंग्रेजी कमेंट्री में Sony TEN 2 पर और Sony TEN 2 HD पर होगा. जबकि हिंदी में Sony TEN 3 और Sony TEN 3 HD पर भी इस मैच को देखा जा सकेगा. वहीं तमिल में इसको Sony ESPN और Sony ESPN HD पर देखा जाएगा. इंटरनेट पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV पर की जाएगी
मॉस्को: फीफा वर्ल्ड कप 2018 में ग्रुप स्टेज मुकाबले खत्म हो जाने के बाद अब नॉकआउट का दौर शुरू हो गया है. फीफा वर्ल्ड कप 2018 में सोमवार, 2 जूलाई को विश्व कप का पहला मुकाबला ब्राजील और मैक्सिको के बीच खेला जाएगा. फुटबॉल विश्व कप में यह मैच दोनों टीमों के लिए बहुत अहम है, क्योंकि इस मैच में जीत दोनों टीमों के लिए अगले दौर यानि क्वॉर्टर फाइनल का रास्ता खोले देगी.
फीफा वर्ल्ड कप में अब तक मेक्सिको की टीम ने दो बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची है. वह 1970 और 1986 में अंतिम-8 में प्रवेश कर पाई थी, वहीं ब्राजील की टीम 13 बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची है. दोनों ही टीमें इस मुकाबले में कोई गलती नहीं करना चाहेंगी. ऐसे में जान लें इस मुकाबले से पहले इसे कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.
कब खेला जाएगा Football world cup 2018 Mexico vs Brazil Match?
फुटबॉल विश्व कप में ब्राजील बनाम मैक्सिको का यह नॉकआउट मुकाबला सोमवार, 2 जूलाई को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा Football world cup 2018 Mexico vs Brazil Match?
ब्राजील बनाम मैक्सिको के बीच फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 का यह मुकाबला एरिन स्टेडियम, मॉस्को में खेला जाएगा.
भारतीय समयानुसार कब शुरू होगा Football world cup 2018 Mexico vs Brazil Match?
फुटबॉल वर्ल्ड कप में ब्राजील बनाम मैक्सिको के बीच खेले जाने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से खेला जाएगा.
कौन से चैनल पर लाइव देख सकते हैं Football world cup 2018 Mexico vs Brazil Match?
Football world cup 2018 में ब्राजील बनाम मैक्सिको के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का लाइव प्रसारण अंग्रेजी कमेंट्री में Sony TEN 2 पर और Sony TEN 2 HD पर होगा. जबकि हिंदी में Sony TEN 3 और Sony TEN 3 HD पर भी इस मैच को देखा जा सकेगा. वहीं तमिल में इसको Sony ESPN और Sony ESPN HD पर देखा जाएगा. इंटरनेट पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV पर की जाएगी.
https://youtu.be/ussb_vHAkpU
https://youtu.be/Qll56yVLBXI
https://youtu.be/YVzNpl2i5sk