Advertisement
  • होम
  • खेल
  • FIFA World Cup 2018: मैक्सिको ने जर्मनी को मात देकर बदला 36 साल पुराना इतिहास

FIFA World Cup 2018: मैक्सिको ने जर्मनी को मात देकर बदला 36 साल पुराना इतिहास

FIFA World Cup 2018: इस मुकाबले में एक मात्र गोल दागा गया था जो कि मैक्सिको की तरफ से हिरविंग लोजानो ने 35वें मिनट में किया. फीफा वर्ल्ड कप 2018 में रविवार को खेले गए दिन के दूसरे मुकाबले में मैक्सिको ने गत विजेता रही जर्मनी को 1-0 से हरा दिया है. मैक्सिको ने पिछली बार की चैंपियन टीम जर्मनी को हराया.

Advertisement
वर्ल्डकप में 36 साल बाद जर्मनी अपना पहला ही मैच हारी है
  • June 18, 2018 3:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मास्को: फीफा विश्व कप 2018 में रविवार को दो बेहद अहम मुकाबले खेले गए. एक तरफ जहां ब्राजील ने फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप-ई के अपने पहले मैच में स्विट्जरलैंड से 1-1 से ड्रॉ खेला. वहीं खेले गए एक दूसरे मैच में मैक्सिको ने एक ऐसी जीत दर्ज की. ये जिस शायद ही कभी वह भूल पाएंगे. मैक्सिको ने पिछली बार की चैंपियन टीम जर्मनी को हराया.

इस मुकाबले में एक मात्र गोल दागा गया था जो कि मैक्सिको की तरफ से हिरविंग लोजानो ने 35वें मिनट में किया. मैच पर नजर डाले तो शुरुआत काफी तेज रही. जर्मनी भी मैक्सिको को गोल करने का कोई मौका नहीं देना चाह रही थी तो दूसरी ओर से मैक्सिको भी पूरी तरह से चौकन्ना दिखी. मैच के पहले तीन मिनट में दोनों ही टीमों को एक-एक मौके मिले थे लेकिन दोनों ही गोल करने में कामयाब नहीं हुई.

लेकिन मैच के 35वें मिनट में हिरविंग लोजानो ने पहला गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला थी. इस गोल के बाद तो पूरे स्टेडियम मौजूद मैक्सिको के फैंस खुशी से झूम उठे. पहले हाफ तक के खेल में गेंद ज्यादातर समय जर्मनी के पाले में रही लेकिन गोल करने में असफल रहे.

पहले हाफ तक मैच का स्कोर 1-0 रहा. पीछे चल रही जर्मनी ने सेंध लगाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन एक न चली. 69वें मिनट में जर्मनी के पास एक मौक जरूर आया था लेकिन उसे वो भुना नहीं पाए. मैक्सिको के डिफेंडर ने शानदार खेल दिखाते हुए गेंद को क्लीयर कर दी. वही आखिरी के 10 मिनट में मैक्सिको के खिलाड़ी पूरी तरह से डिफेंस के मूड में नजर आए.

आपको जानकर हैरानी होगी कि वर्ल्डकप में 36 साल बाद जर्मनी अपना पहला ही मैच हारी है, इससे पहले पश्चिम जर्मनी को 1982 के वर्ल्ड कप के दौरान ग्रुप-2 के पहले ही मैच में अल्जीरिया से हार का सामना करना पड़ा था.

FIFA World Cup 2018: ब्राजील और स्विट्जरलैंड के बीच खेला गया मुकाबला 1-1 से ड्रॉ

FIFA World Cup 2018: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने लगाई हैट्रिक, पुर्तगाल और स्पेन मुकाबला ड्रॉ

Tags

Advertisement