नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया इन दिनों आयरलैंड-इंग्लैंड दौरे पर है. जहां वह 27 जून को पहला टी-20 मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. वहीं रूस में फुटबॉल के फीफा विश्व कप का 21वां सीजन बेहद शानदार चल रहा है. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रविवार रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया. जिसमें विराट कोहली किसी रेस्टोरेंट में फुटबॉल का मुकाबला देखते नजर आ रहे हैं.
विराट फुटबॉल को काफी फॉलो करते हैं. इस वीडियो में टीवी स्क्रीन पर पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो का गोल आप देख सकते हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए विराट विराट कोहली ने लिखा, ‘आत्म विश्वास, लगन, साहस और पूरा जुनून, द G.O.A.T. क्रिस्टियानो रोनाल्डो’ बता दें विराट कोहली एक इंटरव्यू के दौरान पहले भी ये बता चुके हैं कि उन्हें फुटबॉल देखना पसंद है और उनका पसंदीदा फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो है.
दरअसल खेल में G.O.A.T शब्द का अर्थ होता है कि ग्रेट ऑफ ऑल टाइम क्रिस्टियानो रोनाल्डो. इसका मतलब ये है कि विराट कोहली क्रिस्टियानो रोनाल्डो को महान खिलाड़ी मानते हैं. फीफा वर्ल्ड कप 2018 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अब तक 4 गोल दागे हैं. जिनकी बदौलत टीम को जीत हासिल हुई है. पुर्तगाल को राउंडऑफ 16 में पहुंचने के लिए सोमवार को ईरान को हराना होगा. जहां मैच में सबकी उम्मीदें क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर टिकी होंगी.
इंग्लैंड के हैरी केन विश्व कप में सबसे ज्यादा (5 गोल) करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल) और लुकाकू (बेल्जियम) ने इस विश्व कप चार-चार गोल किए हैं. हैरी केन मौजूदा टूर्नामेंट में पांच गोल के साथ गोल्डन बूट की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं.
बता दें कि भारतीय टीम का ये दौरा काफी लंबा है. लगभग तीन महीने तक विदेशी पिचों पर अपना दम दिखाएगी. आयरलैंड के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला 27 और दूसरा 29 को खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम की इंग्लैंड के साथ 3 जुलाई से टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी. इसके बाद तीन वनडे मैच और 5 टेस्ट मैच की एक सीरीज खेली जानी है.
England vs Panama video: हैरी केन की हैट्रिक, इंग्लैंड ने पनामा को 6-1 से चटाई धूल
Japan vs Senegal Goals Video: 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ जापान बनाम सेनेगल का मुकाबला
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…