मॉस्को: फीफा वर्ल्ड कप 2018 में इंग्लैंड टीम ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ की. इस मुकाबले के हीरो रहे इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन. हैरी केन ने इंग्लैंड की तरफ से दो गोल दागे. अंतिम समय में स्टार स्ट्राइकर हैरी केन के दूसरे गोल की सहायता से इंग्लैंड ने फीफा विश्व कप में ट्यूनीशिया को 2-1 हराया. निर्धारित वक्त तक दोनों टीमें ग्रुप-जी के इस मुकाबले में 1-1 से बराबरी पर थीं. लेकिन अंतिम वक्त में इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने कॉर्नर किक पर शानदार हेडर लगाते हुए इंग्लैंड को बेहतरीन जीत दिलाई.
9 नंबर की जर्सी पहनने मैदान पर उतरे इंग्लिश कप्तान हैरी केन इस मुकाबले में दागे गोल के साथ ही पूर्व इंग्लिश फुटबॉलर एलन शियरर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. दरअसल एलन ने फ्रांस में आयोजित वर्ल्ड कप 1998 में अपने पदार्पण वर्ल्ड कप मैच में ही ट्यूनीशिया के खिलाफ गोल लगाया था. सबसे दिलचस्प बात ये है कि हैरी केन ने भी इसी टीम के खिलाफ गोल करते हुए उनके रिकॉर्ड की बराबरी की.
एक समय ऐसा लगा रहा था कि ट्यूनीशिया और इंग्लैंड के बीच ये मुकाबला ड्रॉ की समाप्ति पर खत्म होगा. दरअसल, कीरान ट्रिपलर से दाहिने छोर से मिले क्रॉस पर हैरी मागुइरे का हेडर निशाना चूक गया. पोस्ट से टकराकर गेंद लौटी और सामने चौंकने खड़े हैरी केन ने हेडर पर उसे गोल के भीतर डाल दिया. दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. दोनों ही टीमें पूरे मैच में एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आई.
11वें मिनट में इंग्लैंड के लिए पहला गोल कप्तान हैरी केन ने किया. जिससे इंग्लैंड ने 1-0 से बढ़त हासिल की. एक गोल से पिछड़ रही ट्यूनीशिया को 33वें मिनट में पेनल्टी मिली, जब काइल वाकर ने फखरुद्दीन बेन युसूफ को सर्कल के भीतर कोहनी मारकर मैदान गिराया. सासी ने 35वें मिनट में इसे गोल में बदलकर टीम को 1-1 से बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया. हालांकि अंतिम वक्त में इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने गोल दागकर टीम को शानदार जीत दिलाई.
FIFA World Cup 2018: मैक्सिको ने जर्मनी को मात देकर बदला 36 साल पुराना इतिहास
FIFA World Cup 2018: ब्राजील और स्विट्जरलैंड के बीच खेला गया मुकाबला 1-1 से ड्रॉ
भारत में हथियार बनाने वाली कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन अगर सबसे बड़ी कंपनियों की…
बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…
एक नवविवाहिता ने अपने पति के सांवले रंग से परेशान होकर शादी के कुछ समय…
अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने ऐसा कदम उठाया है. जिससे रूस और यूक्रेन…
बाहर की हवा जितनी प्रदूषित हो चुकी है, उतनी ही हमारे घर की हवा भी…