FIFA World Cup 2018 full schedule of knock out round: नॉक आउट राउंड का आगाज शनिवार को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मुकाबले से होगा. कआउट राउंड में जाने वाली 16 टीमें भी तय हो गईं है. इसके साथ ही ये भी तय हो चुका है कि किस टीम का मैच नॉकआउट राउंड में किससे होगा. 6 और 7 जुलाई को क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. सेमीफाइनल 10 और 11 जुलाई को होंगे, जबकि फाइनल 15 जुलाई को खेला जाएगा. मैच पहले यहां देखें भारतीय समयानुसार नॉकआउट राउंड का पूरा शेड्यूल.
रूस: फीफा विश्व कप 2018 में गुरुवार को ग्रुप स्टेज के मुकाबलों को समापन हो गया है. फुटबॉल के फीफा वर्ल्ड कप का 21वां सीजन जीतने के लिए सभी टीमें ने पूरी ताकत झोंक दी है. ग्रुप स्टेज के मैचों का समापन होने के साथ ही नॉकआउट राउंड में जाने वाली 16 टीमें भी तय हो गईं है. इसके साथ ही ये भी तय हो चुका है कि किस टीम का मैच नॉकआउट राउंड में किससे होगा. नॉकआउट राउंड का मतलब है जीते तो ठीक हारे तो बाहर. ग्रुप स्टेज की तरह इस राउंड में किसी को दूसरा मौका नहीं मिलेगा. गुरुवार को कोलंबिया और जापान के नॉकआउट राउंड के क्वॉलीफाइ किया. नॉक आउट राउंड का आगाज शनिवार को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मुकाबले से होगा. अर्जेंटीना दो बार और फ्रांस एक बार विश्व विजेता का खिताब जीत चुकी हैं.
नॉकआउट राउंड में इन टीमों का है मुकाबला भारतीय समय के अनुसार
30 जून- फ्रांस vs अर्जेंटीना (शाम 7.30 बजे से)
30 जून- उरुग्वे vs पुर्तगाल (रात 11.30 बजे से)
1 जुलाई – स्पेन vs रूस (शाम 7.30 बजे से)
1 जुलाई – क्रोएशिया vs डेनमार्क (रात 11.30 बजे से)
2 जुलाई – बेल्जियम vs जापान (रात 11.30 बजे से)
3 जुलाई – स्वीडन vs स्विट्जरलैंड (शाम 7.30 बजे से)
3 जुलाई – कोलंबिया vs इंग्लैंड (रात 11.30 बजे से)
6 और 7 जुलाई को क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद सेमीफाइनल 10 और 11 जुलाई को होंगे, जबकि फाइनल मुकाबला 15 जुलाई को खेला जाएगा. इन मुकाबले का लाइव प्रसारण अंग्रेजी कमेंट्री में Sony TEN 2 पर और Sony TEN 2 HD पर होगा. जबकि हिंदी में Sony TEN 3 और Sony TEN 3 HD पर भी इस मैच को देखा जा सकेगा. वहीं इंटरनेट पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV पर की जाएगी.
Germany vs South Korea Goals Video: विश्व चैंपियन जर्मनी को हराकर शान से वतन लौटेगा दक्षिण कोरिया
https://youtu.be/Qll56yVLBXI
https://youtu.be/YVzNpl2i5sk
https://youtu.be/C453S8eJExQ
https://youtu.be/9F09iVNPr2E