Advertisement
  • होम
  • खेल
  • England vs Panama video: हैरी केन की हैट्रिक, इंग्लैंड ने पनामा को 6-1 से चटाई धूल

England vs Panama video: हैरी केन की हैट्रिक, इंग्लैंड ने पनामा को 6-1 से चटाई धूल

FIFA World Cup 2018, England vs Panama: इंग्लैंड ने इस मैच में पनामा की टीम पर 6-1 से जीत दर्ज की. इस मैच के हीरो रहे हैरी केन जिन्होंने हैट्रिक ली. हैरी केन विश्व कप मैच में इंग्लैंड की तरफ से हैटट्रिक लगाने वाले तीसरे प्लेयर बन गए हैं. हैरी केन मौजूदा टूर्नामेंट में पांच गोल के साथ गोल्डन बूट की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं.

Advertisement
इंग्लैंड ने इस मैच में पनामा को 6-1 से हराया, इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम अंतिम 16 में पहुंच गई.
  • June 24, 2018 11:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मॉस्को: फुटबॉल के फीफा विश्व कप का 21वां सीजन बेहद शानदार चल रहा है. रविवार को को इंग्लैंड ने पनामा को बड़े अंतर से हराया. इंग्लैंड ने इस मैच में पनामा को 6-1 से हराया. इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम अंतिम 16 में पहुंच गई. इस मुकाबले के हीरो रहे हैरी केन जिन्होंने हैट्रिक ली. फीफा विश्व कप ग्रुप जी के मुकाबले में पनामा को 6-1 से मात मिली.

इस मैच में इंग्लैंड ने पहले ही हाफ में पांच गोल दागकर पनामा की टीम को जीत से दूर कर दिया था. जॉन स्टोन्स ने दो गोल किए. जेसी लिनगार्ड ने भी एक शानदार गोल दागा. पनामा की तरफ से फिलिप बिलॉय ने एकमात्र गोल किया. स्टोन्स ने इंग्लैंड की ओर से आठवें मिनट में पहला गोल दागा. इसके बाद कप्तान हैरी केन ने 22वें मिनट में गोल दागकर स्कोर को 2-0 कर दिया. यह टूर्नमेंट में उनका तीसरा गोल था. इसके बाद इंग्लैंड की टीम की तरफ से लिनगार्ड ने 36वें मिनट में गोल दागकर स्कोर को 3-0 कर दिया.

इसके बाद स्टोन्स ने फ्री-किक पर गोल कर स्कोर को 4-0 कर दिया. इसके बाद इंग्लैंड की टीम की ओर से केन ने पेनल्टी से गोल कर स्कोर को 5-0 कर दिया. हैरी केन विश्व कप मैच में इंग्लैंड की तरफ से हैट्रिक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.  वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा (5 गोल) करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल) और लुकाकू (बेल्जियम) ने इस विश्व कप चार-चार गोल किए हैं. 

उन्होंने 62वें मिनट में गोल दागा. वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा (5 गोल) करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इंग्लैंड की विश्व कप फाइनल्स के इतिहास में यह सबसे बड़ी जीत है. टीम ने 1966 में खिताब जीतने के बाद पहली बार वर्ल्ड कप के किसी मुकाबले में 4 से अधिक गोल दागे हैं.

Lionel Messi Birthday: लियोनेल मेसी के जन्मदिन पर मॉस्को के कलाकारों ने तैयार किया चॉकलेट का पुतला, देखें फोटो

Belgium vs Tunisia video: बेल्जियम ने ट्यूनीशिया को 5-2 से हराकर किया अंतिम 16 में प्रवेश

https://youtu.be/Qll56yVLBXI

https://youtu.be/09TdoSjI7i8

Tags

Advertisement