मॉस्को: फीफा वर्ल्ड कप 2018 में शुक्रवार को सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में फीफा के 21वें सीजन में ग्रुप-ई के दूसरे मुकाबले में ब्राजील ने कोस्टा रिका को 2-0 से मात देकर अपनी उम्मीद बरकरार रखी है. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम था, क्योंकि दोनों टीमों को अपने पहले मुकाबले में जीत नसीब नहीं हुई थी. लेकिन ब्राजील की टीम ने फीफा विश्व कप 2018 के ग्रुप ई के इस अहम मैच में फिलिप कोटिनियो और नेमार ने इंजरी टाइम में गोल दागकर ब्राजील को जीत दिलाई.
फिलिप कोटिनयो ने इंजरी टाइम के पहले मिनट में गोल किया और इसके बाद नेमार ने छह मिनट बाद गोल दागकर जीत को और मजबूत कर दिया. जैसे ही ब्राजील की टीम ने जीत हासिल की मैदान पर लोग जोर-जोर से ब्राजील..ब्राजील कहकर जीत का जश्न मनाने लगे. ब्राजील के लिए ये मैच जीतना काफी अहम है. इस जीत के साथ ही ब्राजील की टीम को काफी आत्मविश्वास मिला होगा.
लेकिन अंतिम समय तक ऐसा लग रहा था यह मैच ड्रॉ की समाप्ति पर खत्म होगा. इससे पहले मैच में ब्राजील की टीम को स्विट्जरलैंड के हाथों 1-1 से ड्रॉ खेलने को मजबूर होना पड़ा था, वहीं कोस्टारिका को सर्बिया के हाथों 1-0 से हार झेलनी पड़ी थी. इस हार के साथ कोस्टा रिका की अगले दौर की उम्मीद समाप्त हो गई है. वर्ल्ड कप की दावेदार मानी जा रही ब्राजील की टीम ने दोनों गोल अंतिम समय में दागे. ब्राजील की तरफ से पहला गोल 90वें मिनट ने फिलिप कोटीनियो ने किया. इसके बाद ब्राजील के स्टार प्लेयर नेमार ने भी एक गोल दागा.
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…
धूल, धुआं और जहरीले कण आंखों में जलन, खुजली, सूजन और यहां तक कि इंफेक्शन…
भारत में हथियार बनाने वाली कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन अगर सबसे बड़ी कंपनियों की…
बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…
एक नवविवाहिता ने अपने पति के सांवले रंग से परेशान होकर शादी के कुछ समय…