रोस्तोव एरीना: फीफा वर्ल्ड कप 2018 में ग्रुप स्टेज मुकाबले खत्म हो जाने के बाद अब नॉकआउट का दौर शुरू हो गया है. फीफा वर्ल्ड कप 2018 में सोमवार, 2 जूलाई को विश्व कप का दूसरा मुकाबला बेल्जियम बनाम जापान के बीच खेला जाएगा. फुटबॉल विश्व कप में यह मैच दोनों टीमों के लिए बहुत अहम है, क्योंकि इस मुकाबले में जीत दोनों टीमों के लिए अगले दौर यानि क्वॉर्टर फाइनल का रास्ता खोल देगी.
अपने तीनों ग्रुप मैचों में जापान और बेल्जियम की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि दोनों टीमों की तुलना की जाए तो बेल्जियम की टीम मजबूत नजर आ रही है. जापान ने अपने ग्रुप स्तर में कोलंबिया को हराया और सेनेगल को ड्रॉ पर रोका था. हालांकि पोलैंड से उसे 1-0 से शिकस्त मिली थी. ऐसे में जान लें इस मुकाबले से पहले इसे कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.
कब खेला जाएगा Football world cup 2018 Belgium vs Japan Match?
फुटबॉल विश्व कप में बेल्जियम बनाम जापान का यह नॉकआउट मुकाबला सोमवार, 2 जूलाई को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा Football world cup 2018 Belgium vs Japan Match?
बेल्जियम बनाम जापान के बीच फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 का यह मुकाबला रोस्तोव एरीना में खेला जाएगा.
भारतीय समयानुसार कब शुरू होगा Football world cup 2018 Belgium vs Japan Match?
फुटबॉल वर्ल्ड कप में बेल्जियम बनाम जापान के बीच खेले जाने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे से खेला जाएगा.
कौन से चैनल पर लाइव देख सकते हैं Football world cup 2018 Belgium vs Japan Match?
Football world cup 2018 में बेल्जियम बनाम जापान के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का लाइव प्रसारण अंग्रेजी कमेंट्री में Sony TEN 2 पर और Sony TEN 2 HD पर होगा. जबकि हिंदी में Sony TEN 3 और Sony TEN 3 HD पर भी इस मैच को देखा जा सकेगा. वहीं तमिल में इसको Sony ESPN और Sony ESPN HD पर देखा जाएगा. इंटरनेट पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV पर की जाएगी.
मौत की झूठी खबर के बाद कौन है वो शख्स जिसके लिए डिएगो माराडोना ने रखा 10 हजार डॉलर का इनाम
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…