Advertisement
  • होम
  • खेल
  • FIFA World Cup 2018: वर्ल्ड कप से OUT होने से बची अर्जेंटीना, मेसी के गोल ने नाइजीरिया को 2-1 से हराया

FIFA World Cup 2018: वर्ल्ड कप से OUT होने से बची अर्जेंटीना, मेसी के गोल ने नाइजीरिया को 2-1 से हराया

FIFA World Cup 2018 Argentina enter in round 16: लियोनेल मेसी की अगुआई वाली अर्जेंटीना की टीम नाइजीरिया को 2-1 से हराकर विश्व कप के दूसरे राउंड में पहुंच गई है. अर्जेंटीना की इस जीत में खराब फॉर्म में चल रहे अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी का पेनॉल्टी नहीं मिस करना अहम रहा. मेसी ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. दूसरी तरफ क्रोएशिया ने भी आइसलैंड को 2-1 से हरा दिया. इस वजह से भी अर्जेंटीना अगले दौर में पहुंचा है.

Advertisement
लियोनेल मेसी की अगुआई वाली अर्जेंटीना की टीम विश्व कप के दूसरे राउंड में पहुंच गई है
  • June 27, 2018 1:52 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मास्को: फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में ग्रुप-डी के महत्वपूर्ण मैच में अर्जेंटीना ने  नाइजीरिया को 2- 1 से हराकर अंतिम 16 में जगह बना ली है. लियोनेल मेसी की अगुआई वाली अर्जेंटीना की टीम नाइजीरिया से जीतकर विश्व कप के दूसरे राउंड में पहुंच गई है. अर्जेंटीना के लिए लियोनेल मेसी ने 14वें मिनट में पहला गोल दागा और टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई. नाइजीरिया के मोजेज ने 51वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दाग अपनी टीम को 1-1 से बराबरी ला खड़ा किया.

एक वक्त ऐसा महसूस हो रहा था कि अर्जेंटीना को ग्रुप स्टेज से बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा, तभी 86वें मिनट में मार्कोस रोजो ने शानदार गोल दागकर अर्जेंटीना की बढ़त को 2-1 कर दिया. दूसरी तरफ क्रोएशिया ने आइसलैंड को 2 -1 से हराकर ग्रुप डी में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है.

अब तक विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीत पाई पिछली बार की उपविजेता टीम पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था. उसे इस मैच में जीत दर्ज करना जरूरी था. इसके साथ यह भी ध्यान रखना था कि क्रोएशिया आइसलैंड को पराजित करे. आज अर्जेंटीना के साथ ये दोनों हुआ. जहां अर्जेंटीना ने नाइजीरिया के खिलाफ जीत दर्ज की, वहीं क्रोएशिया ने भी आइसलैंड को हरा दिया.

https://twitter.com/WorIdCupFC/status/1011674971771363328

खराब फॉर्म में चल रहे अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने आज पेनॉल्टी नहीं मिस किया और गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी.  अर्जेंटीना के लिए जरूरी था कि वह खुद नाइजीरिया के के खिलाफ मैच जीते और क्रोएशिया की जीत की दुआ करे. क्रोएशिया ने भी अर्जेंटीना को निराश न करते हुए आइसलैंड को 2-1 से हरा दिया.

मेसी के गोल पर फुटबॉल के महान खिलाड़ी माराडोना ने मिडिल फिंगर दिखाए जो इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. माराडोना के फैन आज के मैच का मैन ऑफ द मैच मेसी को छोड़कर माराडोना को बता रहे हैं जिन्होंने अपने आपत्तिजनक हरकत से अपने फैन्स को फिर से अपने तेवर की याद दिला दी.

https://twitter.com/WorIdCupRussia/status/1011698978944159744

विश्वकप की इस खिताबी दौड़ में अर्जेंटीना अगले नॉकऑउट मुकाबले में शनिवार को फ्रांस से भिड़ेगा. इसके साथ ही शनिवार को पुर्तगाल और उरुग्वे की भिड़ंत होनी है. दोनों ही मुकाबलों में कांटे की टक्कर होने के आसार हैं. जिसके बाद रविवार को रूस के साथ स्पेन और डेनमार्क के साथ क्रोएशिया का मुकाबला होना है. क्रोएशिया इस वक्त ग्रुप डी में नंबर एक पर बनी हुई है. जिसने अपने आखिरी मुकाबले में दो बार की विश्व विजेता अर्जेंटीना को 3-0 के अंतर ले बुरी तरह रौंद दिया था.

Peru vs Australia Goals Video: पेरू ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से दी मात, वीडियो में देखें मैच के दोनों गोल

FIFA World Cup 2018 Video: LIVE रिपोर्टिंग कर रही महिला पत्रकार से एक शख्स ने की kiss करने की कोशिश

https://www.youtube.com/watch?v=p5OTCVOwKEI

https://www.youtube.com/watch?v=wZ5fR1YlqwI

https://www.youtube.com/watch?v=XJ3Z0wHPzSw

https://www.youtube.com/watch?v=wZ5fR1YlqwI

Tags

Advertisement