FIFA ने किया चौकाने वाला फैसला, ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को किया सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल खिलाड़ियों और फैन्स के लिए फुटबॉल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अंतराष्ट्रीय फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (FIFA) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को निलंबित कर दिया है. फीफा ने नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए ये फैसला लिया है। फीफा ने थर्ड पार्टी के दखल की […]

Advertisement
FIFA ने किया चौकाने वाला फैसला, ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को किया सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला

Mohmmed Suhail Mewati

  • August 16, 2022 7:43 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल खिलाड़ियों और फैन्स के लिए फुटबॉल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अंतराष्ट्रीय फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (FIFA) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को निलंबित कर दिया है. फीफा ने नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए ये फैसला लिया है। फीफा ने थर्ड पार्टी के दखल की वजह से यह निर्णय लिया है. जरूरी बात यह है कि 16 अगस्त से कोलकाता में डूरंड कप की शुरुआत होने वाली है. इसमें बैंगलोर एफसी की टीम जमशेदपुर एफसी से भिड़ने वाली है.

बता दें कि फीफा ने एआईएफएफ को अगस्त महीने की शुरुआत में ही थर्ड पार्टी के दखल को लेकर सस्पेंशन की चेतावनी दी थी. लेकिन अब फीफा ने बताया कि सभी की सहमति के बाद सस्पेंशन का निर्णय लिया गया है.

फीफा ने कहा कि, ”फीफा परिषद के ब्यूरो ने सर्वसम्मति से अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को तीसरे पक्ष के अनुचित प्रभाव के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया है, जो फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन है.

कब हटेगा ससपेंशन?

वहीं, फीफा ने सस्पेंशन हटाने को लेकर कहा कि, ”एआईएफएफ कार्यकारी समिति की शक्तियों को ग्रहण करने के लिए प्रशासकों की एक समिति गठित करने के आदेश के निरस्त होने और एआईएफएफ प्रशासन एआईएफएफ के दैनिक मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने के बाद निलंबन हटा दिया जाएगा.”

भारतीय कप्तान सुनील दिया था बयान

गौरतलब है कि हाल ही भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने सस्पेंशन को लेकर बयान दिया था. उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों से फीफा की चेतावनी को गंभीरता से नहीं लेने की बात कही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छेत्री ने खिलाड़ियों से सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देने की बात कही थी.

 

PM Modi Speech: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन, जानिए मुख्य बातें

Advertisement