मॉस्को: फीफा वर्ल्ड कप 2018 में शनिवार को पहला मुकाबला ट्यूनीशिया और बेल्जियम के बीच खेला गया. इस मैच में बेल्जिमय ने शानदार खेल दिखाकर फैन्स का दिला जीत लिया. इस मैच में बेल्जियम ने ट्यूनीशिया को 5-2 से मात दी. बेल्जियम की तरफ एक गोल मिची बेतशुआई ने किया. जबकि ईडन हेजार्ड ने 6वें और 51वें मिनट में शानदार गोल दागा.
वहीं रोमेलु लुकाकु ने 16वें और 48वें मिनट में गोल दागकर बेल्जियम ने ट्यूनीशिया को हराकर फीफा वर्ल्ड कप के अंतिम-16 दौर में प्रवेश किया. स्पार्ताक स्टेडियम के ग्रुप-जी के इस मुकाबले में बेल्जियम ने ट्यूनीशिया को हराकर विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बेल्जियम अपने ग्रुप में छह अंकों के साथ शीर्ष पर है, वहीं ट्यूनीशिया दोनों मैचों में मिली हार के बाद बाहर हो गई है.
मैच के पांचवें मिनट में ही बेल्जियम को पेनल्टी पर गोल करने का अवसर मिला. जिसे कप्तान ईडन हेजार्ड नहीं गवायां और इसे गोल में बदल कर खाता खोला. इसके बाद 16वें मिनट में लुकाकू ने शानदार गोलकर बढ़त को 2-0 कर दिया. इसके लगभग दो मिनट बाद ट्यूनीशिया के कप्तान खजरी ने फ्री किक ली और जिस पर डायलन ब्रॉन ने गोल दागकर टीम का खाता खोला.
इसके बाद बेल्जिमय की तरफ से रोमेलू लुकाकू ने तीसरा गोल दागा. और टीम की बढ़त 3-1 हो गई. आज के मैच में बेल्जियम की टीम अलग ही रंग में नजर आई. इस मुकाबले को देखने वाले फैन्स ने भी मैच का खूब लुफ्त उठाया. मैच के दूसरे हाफ में भी बेल्जियम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा. 50वें मिनट में कप्तान हेजार्ड ने गोल दागा और बढ़त को 4-1 कर दिया.
इसके बाद 90वें मिनट में बेल्जियम ने पांचवां गोल दागकर बढ़त को 5-1 कर दिया. खजरी ने अंतिम पलों (90+3 वें मिनट) में ट्यूनीशिया के लिए दूसरा गोल किया. और इसके बाद ही बेल्जियम ने ये मैच 5-2 से अपने नाम किया. बेल्जियम का सामना 28 जून को इंग्लैंड से होगा.
25 दिसंबर यानीआज चंद्रमा पूरे दिन तुला राशि में संचार करेगा। इस दौरान चित्रा नक्षत्र…
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में कई गांवों को भी निशाना बनाया है। अब तक मिली जानकारी…
क्या आपको मालूम है कि अन्य पर्व त्योहारों की तरह क्रिसमस की डेट कभी क्यों…
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…