नई दिल्ली। कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर यानी कल खेला जाएगा। ये महामुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस और मेसी की टीम अर्जेंटीना के बीच होने वाला है। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी है।
बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला 18 दिसबंर यानी रविवार को खेला जाएगा। इस महामुकाबले में अर्जेंटीना और फ्रांस की भिड़ंत होने वाली है। अर्जेंटीना बनाम फ्रांस मुकाबले का करोड़ो फैंस बेसब्री से से इंतजार कर रहे हैं।
मेसी की टीम फीफा में अपना पहला मुकाबला सऊदी अरब के साथ हार गई थी, फिर इसने शानदार वापसी करते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। ठीक इसी तरह साल 2010 में स्पेन फुटबॉल टीम के साथ भी ऐसा हुआ था, उसने अपना शुरुआती मुकाबला हारने के बाद वापसी कर ट्रॉफी अपने नाम किया था।
अगर अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो, दोनों टीमें अब तक कुल 12 बार टकराई हैं। जिसमें अर्जेंटीना को 6 मैचों में जीत तो फ्रांस को 3 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं बाकी तीन मैचों का नतीजा ड्रॉ निकला।
अगर फीफा वर्ल्ड कप में दोनों के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो अर्जेंटीना और फ्रांस का विश्व कप में सिर्फ तीन बार आमना सामना हुआ है। जिसमें से अर्जेंटीना ने 2 तो फ्रांस को 1 जीत नसीब हुई है। साल 2018 के प्री क्वार्टर फाइनल में दोनों टीमे आमने सामने हुई थी, जिसमें फ्रांस ने 4-2 अर्जेंटीना को मात दी थी।
IND vs BAN: पहले टेस्ट का आखरी दिन आज, बांग्लादेश को जीत के लिए चाहिए 471 रन
IND vs BAN: क्रिकेट प्रशंसकों को बड़ा झटका, शतक जड़ने के बावजूद दूसरे टेस्ट से बाहर होगा ये खिलाड़ी!
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…