India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ होनी वाली वनडे सीरीज से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर बाहर हो गए हैं. शार्दुल ठाकुर को हैदराबाद टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी. उनकी जगह भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने उमेश यादव को वनडे सीरीज में शामिल किया है. हैदराबाद टेस्ट मैच में उमेश यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के 10 विकेट लिए थे.
मुंबई. वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज से टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर बाहर हो गए हैं. उनकी जगह वनडे टीम में चयनकर्ताओं ने उमेश यादव को शामिल किया गया है. शार्दुल ठाकुर को हैदराबाद टेस्ट मैच के दौरान चोट के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा था वह टेस्ट मैच में सिर्फ 10 गेंद ही फेंक पाए थे. वहीं हैदराबाद टेस्ट मैच में उमेश यादव ने खतरनाक बॉलिंग करते हुए वेस्टइंडीज के 10 विकेट लिए थे.
हैदराबाद टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज उमेश यादव की गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज में चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह टीम इंडिया में उमेश यादव को जगह दी है.
https://youtu.be/QEfQVEx3zQI
UPDATE: Umesh Yadav to replace Shardul Thakur in India’s ODI squad. #INDvWI
Details – https://t.co/rT7aAeFhSZ pic.twitter.com/8AnszjuHOj
— BCCI (@BCCI) October 16, 2018
ऐसा माना जा रहा है कि उमेश यादव को हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ की गई शानदार बॉलिंग का ईनाम मिला है. हैदराबाद टेस्ट मैच में उमेश यादव को उनकी बेहतरीन बॉलिंग के चलते मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था. उमेश यादव कपिल देव और जवागल श्रीनाथ के बाद भारत के तीसरे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि उमेश यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में काफी सफलता मिलेगी. उमेश यादव ने अपना अंतिम वनडे मैच जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर खेला था. इस मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 86 रनों से हराया था.
पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया- विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उपकप्तान) शिखर धवन, केएल राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडेय, एमएस धोनी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, उमेश यादव.
ICC on Sexual Harassment: यौन उत्पीड़न के दोषी खिलाड़ियों, कोच और अधिकारियों पर लग सकता है आजीवन बैन