Advertisement

IPL : इस आईपीएल में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज हो सकता है अनोखा रिकॉर्ड

नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल के 34वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज फिल साल्ट को गोल्डन डक पर आउट करते ही अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. फिल साल्ट को आउट करते ही भुवनेश्वर कुमार ने चेन्नई टीम के पूर्व आलराउंडर ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड को […]

Advertisement
IPL : इस आईपीएल में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज हो सकता है अनोखा रिकॉर्ड
  • April 25, 2023 6:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल के 34वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज फिल साल्ट को गोल्डन डक पर आउट करते ही अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. फिल साल्ट को आउट करते ही भुवनेश्वर कुमार ने चेन्नई टीम के पूर्व आलराउंडर ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. ड्वेन ब्रावो ने 24 बल्लेबाजों को शून्य पर आउट किया है वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 25 बल्लेबाजों को शून्य पर पवेलियन भेजा है. मुंबई इंडियस के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मंलिगा ने सबसे अधिक बल्लेबाजों को शून्य पर आउट किया है. मंलिगा के नाम 36 बल्लेबाजों को शून्य पर आउट किया है.

आज गुजरात से टकराएगी मुंबई की टीम

आज पिछली बार की आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटंस और टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियन्स के बीच टक्कर होने वाली है. दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में चल रही हैं, ऐसे में ये मुकाबला बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है.

हार्दिक और रोहित के बीच टक्कर

पॉइंट टेबल में अगर गुजरात टाइटंस की बात करे तो इसमें ये चौथे स्थान पर काबिज है. वहीं अगर मुंबई इंडियन्स की बात करें तो ये पॉइंट टेबल में 7वें स्थान पर काबिज है. जहां गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं, वहीं मुंबई इंडियन्स की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर है.

पॉइंट टेबल में गुजरात का हाल

बता दें कि गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 में अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं. इसमे से इनको 4 में जीत वहीं 2 में हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात के इस समय 8 पॉइंट हैं और अगर रनरेट की बात करें तो हार्दिक की टीम का रन रेट 0.212 है.

आईपीएल-2023 में मुंबई का हाल

गौरतलब है कि मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल 2023 में अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं. इसमें से टीम को 3 में जीत 3 में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियन्स का नेट रनरेट -0.254 है और ये टीम पॉइंट टेबल में 7वें स्थान पर काबिज है.

Advertisement