नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पू्र्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति से बेहद खफा हैं. साफगोई के लिए मशहूर फारुख इंजीनियर ने एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति पर सवालिया निशान उठाए हैं. इसके अलावा उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई क्रिकेट प्रशासकीय समिति पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि क्रिकेट विश्व कप 2019 में सिलेक्टर्स अनुष्का शर्मा को चाय पिला रहे थे. उन्होंने ये बातें अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहीं. वहीं फारुख इंजीनियर के लगाए आरोप पर अनुष्का शर्मा ने पलटवार करते हुए उन्हें जवाब करारा जवाब दिया. जिसके बाद फारुख इंजीनियर ने कहा कि मैंने ये बात मजाक में कही थी और अनुष्का बहुत अच्छी लड़की है.
इंटरव्यू के दौरान फारुख इंजीनियर ने कहा कि हमारे पास मिकी माउस चयन समिति है. उन्होंने कहा की टीम चयन में विराट कोहली की काफी चलती है और इसलिए टीम चयन कोई बड़ी चुनौती नहीं है. उन्होंने कहा कि टीम सिलेक्शन में विराटो कोहली की भूमिका अहम है और ये अच्छी बात है लेकिन इसमें सिलेक्टर्स की योग्यता क्या है.
82 वर्षीय पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि सभी सिलेक्टर्स ने कुल मिलाकर 10-12 टेस्ट मैच खेले हैं. मैंने इसमें एक सिलेक्टर्स को पहचाना भी नहीं था. क्रिकेट विश्व कप के दौरान मैंने पूछा ये कौन था जिसने भारतीय ब्लेजर पहन रखा था. तो बताया गया कि वह एक सिलेक्टर्स हैं. वह विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को सिर्फ चाय के कप दे रहे थे. फारुख इंजीनियर ने आगे कहा कि चयन समिति में दिलीप वेंगसरकर के कद वाला व्यक्ति होना चाहिए.
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने पर फारुख इंजीनियर काफी खुश हैं उन्होंने कहा कि लंबे अरसे बाद कोई क्रिकेटर बोर्ड को चला रहा है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई क्रिकेट प्रशासकीय समिति समय का बर्बादी थी.
पूर्व क्रिकेट दिलीप वेंगसरकर की एकेडमी पुणे पहुंचे फारुख इंजीनियर ने कहा सीओए में शामिल डायना इडुल्जी ने थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है. उन्होंने कहा कि आपको ऐसे लोगों की जरूरत होती है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट सहित इंटरनेशनल क्रिकेट की समझ हो. सुप्रीम कोर्ट और लोढ़ा पैनल की मंशा ठीक थी लेकिन क्रियान्वयन अच्छी तरह से नहीं हो सका. उन्होंने कहा का सीओए में अच्छे लोगों की नियुक्ति नहीं की गई.
Also Read:
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…
तिरुपति के प्रसिद्ध मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़…
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई…
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। कुछ दिन पहले ही…
राजस्थान के श्रीगंगानगर के संत कृपाल नगर में चार लड़कियां पिछले पांच साल से किराए…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन स्थिति अभी…