IPL Final 2024 Ticket Booking: यह सीजन धीरे-धोरे प्लेऑफ की तरफ बढ़ चला है। इस टूर्नामेंट में 70 लीग मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें से 63 मैच हो चुके हैं। प्लेऑफ को करीब आता देख आईपीएल की तरफ से फाइनल के साथ नॉकआउट मैच के लिए टिकट जारी कर दिए गए हैं। अब तक मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं. वहीं कोलकाता प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।
आईपीएल ने प्लेऑफ के लिए टिकट खरीदने की तारीखों की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि यह टिकट 14 मई, मंगलवार शाम 6 बजे से लाइव हो जाएंगे। 14 तारीख को फैंस क्वालीफायर-1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2 के लिए टिकट खरीद सकेंगे। लेकिन फाइनल मुकाबले के टिकट के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि फाइलन के टिकट 20 मई, मंगलवार से मिलेंगे। हालांकि इसके पीछे एक कंडीशन है कि 14 और 20 मई को वही लोग फाइनल के साथ-साथ प्लेऑफ के टिकट खरीद सकेंगे, जिनके पास रुपये कार्ड होगा। जिनके पास रुपये कार्ड नहीं होगा, वह क्वालीफायर-1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2 के टिकट 1 दिन बाद खरीद सकेंगे यानी 15 मई (फेज-1) और फाइनल के टिकट 21 मई (फेज-1) को खरीद सकेंगे। टिकट को खरीदने के लिए आप आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट, पेटीएम एप और www.insider.in पर जा सकते हैं।
प्लेऑफ का पहला क्वालिफायर-1 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 21, मई को खेला जाएगा। इसके बाद एलिमिनेटर मैच 22 मई, बुधवार को होना है। एलिमिनेटर मैच भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। फिर दूसरा क्वालिफायर 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। इसके बाद फाइनल 26 मई, रविवार को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला भी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही होगा।
यह भी पढ़े-
आज होगी दिल्ली और लखनऊ की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…